Marketing Webinar : बार - बार बिजनेस फेल हो रहा है, या व्यापार में घाटा हो रहा है तो ज्वाइन करें ये वेबिनार
वेबिनार में शामिल होने के लिये आप इस लिंक Whatsapp Bussiness Marketing Webinar पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
विस्तार
क्या आपका बिजनेस बार बार फेल हो रहा है या आपको अपने व्यापार में घाटा हो रहा है, तो आपको किस तरह की मार्केटिंग रणनीति बनानी चाहिए। या फिर आप अपना निजी व्यवसाय करते हैं, नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, या आपकी कोई कंपनी है जिसके लिए आपको मार्केटिंग करनी है। ऐसे तमाम सवालों के जवाबों के लिए आपको सफलता का Whastsapp Business Marketing Webinar जरूर ज्वाइन करना चाहिए। ये वेबिनार सभी के लिए नि:शुल्क है। इस वेबिनार में आपको व्हाट्सअप बिजनेस मार्केटिंग के गुर सीखने को मिलेंगे। देश में आज के समय में 53 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सअप का इस्तेमाल करने हैं। जिसकी वजह से ज्यादातर कंपनियां व्हाट्सअप बिजनेस मार्केटिंग का इस्तेमाल करने लगीं हैं। आप इस व्हाट्सअप बिजनेस मार्केटिंग वेबिनार के जरिये न सिर्फ ये व्हाट्सअप मार्केटिंग टेक्नीक्स का महत्व समझेंगे बल्कि कैसे व्हाट्सअप मार्केटिंग आपके बिजनेस को कुछ ही दिनों में ऊंचाई पर पहुंचा सकती है यह भी समझ सकते हैं।
ये भी सीखें
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम
व्हाट्सअप मार्केटिंग के लाभ
- व्हाट्सअप मार्केटिंग का उपयोग करके आप कम समय और कम खर्च में अपने ग्राहकों से संपर्क कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को स्वतंत्र रूप से फीडबैक देने का अवसर मिलता है वह ब्रांड से डायरेक्ट बातचीत कर पाते हैं।
- साथ ही व्हाट्सअप पर कंपनियों को त्यौहारी सीजन में, सुबह, शाम दोपहर अपने अनुसार समय सीमाओं का ध्यान रखते हुए संपर्क करने की सुविधा मिलती है।
- कंपनियां उत्पाद से जुड़ी हर बात कस्टमर को बता सकती हैं।
- व्हाट्सअप मार्केटिंग पारंपरिक मार्केटिंग से बिल्कुल अलग है क्योंकि पुराने समय में हम पोस्टर, बैनर, कलैंडर, पंफ्लेट, विजिटिंग कार्ड के जरिये ग्राहक से संपर्क करते थे। लेकिन आज सिर्फ नंबर आपके पास होने से आप उन्हें व्हाट्सअप पर संपर्क कर सकते हैं।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।