{"_id":"63581afae116ce47f41eb29a","slug":"100-youths-of-punjab-trapped-in-abu-dhabi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: अबुधाबी में पंजाब के 100 युवक फंसे, विदेश मंत्री जयशंकर और CM मान से मांगी मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab News: अबुधाबी में पंजाब के 100 युवक फंसे, विदेश मंत्री जयशंकर और CM मान से मांगी मदद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 26 Oct 2022 12:02 AM IST
सार
दिलबाग सिंह ने बताया कि अधिकांश युवकों ने भारत लौटने का ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन पासपोर्ट उनके पास नहीं है। युवकों के अभिभावक एयर टिकट का भुगतान करने को तैयार हैं लेकिन कंपनी पासपोर्ट नहीं लौटा रही।
विज्ञापन
विदेश मंत्री एस जयशंकर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
रोजगार के सिलसिले में अबूधाबी की एक निजी कंपनी में काम करने गए करीब 100 पंजाबी युवक वहां फंस गए हैं। उन्हें काम से तो हटा दिया गया है लेकिन पासपोर्ट वापस नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण वह वतन नहीं लौट पा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता दिलबाग सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर युवकों की मदद करने की गुहार लगाई है।
Trending Videos
बैनापुर गांव के निवासी दिलबाग ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को लिखे पत्र में कहा गया है कि स्क्वायर जनरल कांट्रेक्टिंग कंपनी अबू धाबी ने युवकों को नौकरी से निकाल दिया है। युवकों के पासपोर्ट कंपनी ने जब्त कर रखे हैं। पासपोर्ट न मिलने से युवक परेशान हैं और वह पंजाब लौटने में असमर्थ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेश मंत्री से अबू धाबी में भारतीय दूतावास को निर्देश देकर मामला संयुक्त अरब अमीरात अधिकारियों के समक्ष रखने का अनुरोध किया गया है। दिलबाग सिंह ने बताया कि अधिकांश युवकों ने भारत लौटने का ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन पासपोर्ट उनके पास नहीं है। युवकों के अभिभावक एयर टिकट का भुगतान करने को तैयार हैं लेकिन कंपनी पासपोर्ट नहीं लौटा रही।
सिंह ने केंद्र से मामले में हस्तक्षेप करने और वहां ‘हेल्प डेस्क‘ खोलने की मांग की है। सिंह ने पत्र की प्रति पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से भी इस मामले में मदद की अपील की है। दिलबाग ने बताया कि उन्हें पंजाबी युवकों के परिजनों ने संपर्क कर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने केंद्र व पंजाब सरकार के संज्ञान में मामला ला दिया है।