सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   139 FIR filed under Immigration act, 11 arrest in Haryana

हरियाणा में कबूतरबाजी में 139 एफआईआर दर्ज, 11 गिरफ्तार, एसआईटी ने धरपकड़ तेज की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 10 Jun 2020 01:27 AM IST
विज्ञापन
सार

  • कसता जा रहा कबूतरबाजों पर शिकंजा, साढ़े दस लाख से अधिक रिकवरी
  • गृहमंत्री का दावा हरियाणा में पूरी तरह बंद करवाएंगे ये गोरखधंधा

139 FIR filed under Immigration act, 11 arrest in Haryana
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कबूतरबाजी और धोखाधड़ी के चलते रुपये ऐंठकर लोगों को विदेश भेजने के मामलों में 139 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है। अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उनके कब्जे से 10 लाख 52 हजार रुपये की रिकवरी भी की जा चुकी है। इस संदर्भ में गठित एसआईटी अपनी कार्रवाई और तेज करती जा रही है।

loader
Trending Videos


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी जैसे गोरखधंधे को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। जिसके लिए हाल ही में राज्य स्तर पर ऐसे मामलों की निगरानी एवं जांच करने के लिए ‘विशेष जांच दल’ (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस दल में एक पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में 6 एसपी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह टीम पूरे प्रदेश के युवाओं से धोखाधड़ी से लाखों रुपये ऐंठकर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों की जांच करेगी। ऐसा ही मामला अमेरिकी जेलों में बंद कुछ भारतीयों को भारत वापस भेजने पर सामने आया था। एसआईटी प्रमुख भारती अरोड़ा ने बताया कि इस संबंध में टीम को सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

इसके फलस्वरूप पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कैथल जिला से जगतार उर्फ जग्गी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 10 हजार नकद एवं एक कार बरामद की है। इसी प्रकार दो अलग-अलग मामलों में इस्माइलाबाद के सोमनाथ को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से 7.50 लाख की नकदी बरामद की है। 

भारती ने बताया कि कैथल जिले की ढाण्ढ निवासी राजकुमार उर्फ राजू को 1.37 लाख रुपये तथा सीतामाई करनाल के जगदीश उर्फ जग्गी को 70 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया है। उसी प्रकार बलदेव नगर अंबाला में दर्ज मामले में पटियाला निवासी लाभ सिंह उर्फ काका, जुंडला के रविन्द्र, मतलौडा के दीपक नरवाल, मधुबन के अनिल उर्फ महावीर, कबूलपुर खेड़ा असंध के हरदीप सिंह, असंध के राजेंद्र तथा इसराना के ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। 

उक्त सभी सात आरोपियों से 85 हजार रुपये नकद बरामद किए है। इनके खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घरौंडा, निगदु, इंद्री तथा असंध में पीड़ितों लोगों की शिकायतों पर भी 4 मामले दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed