{"_id":"615b109f8ebc3e9fb414a2f3","slug":"affiliation-of-iaf-17-squadron-with-army-sikh-light-infantry-regiment-signed","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबाला: सेना की सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट व वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन के बीच संबद्धता पर हस्ताक्षर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: सेना की सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट व वायुसेना की 17 स्क्वाड्रन के बीच संबद्धता पर हस्ताक्षर
पीटीआई, अंबाला (अंबाला)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 04 Oct 2021 08:07 PM IST
सार
वायुसेना ने इस गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का गठन एक अक्तूबर 1951 को अंबाला में किया था। इस स्क्वाड्रन ने पाकिस्तान के खिलाफ 1965 और 1971 के युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
सेना प्रमुख एमएम नरवणे
- फोटो : एएनआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन और भारतीय सेना की सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के बीच संबद्धता पर औपचारिक रूप से सोमवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन में एक समारोह में हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे मौजूद रहे। संबद्धता के चार्टर पर एमएम नरवणे और 17 स्क्वाड्रन के एयर कमोडोर तरुण चौधरी ने हस्ताक्षर किए गए थे।
यह भी पढ़ें- लुधियाना: किसान ने फांसी लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- लखीमपुर घटना को बर्दाश्त नहीं कर सका
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिमी वायु कमान की राफेल स्क्वाड्रन के साथ रेजिमेंट की संबद्धता उन्हें समकालीन संघर्ष के माहौल में सैन्य सामरिक सिद्धांतों और अवधारणाओं की सामान्य समझ के माध्यम से संयुक्त लोकाचार, क्षमता, सीमाओं और अन्य सेवा की मुख्य दक्षताओं की आपसी समझ विकसित करने में सहायता करेगी। वायुसेना ने इस गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का गठन एक अक्तूबर 1951 को अंबाला में किया था। इस स्क्वाड्रन ने पाकिस्तान के खिलाफ 1965 और 1971 के युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी।