{"_id":"62fdf3617fe1c860a93ea95e","slug":"agniveer-recruitment-rally-from-oct-25-to-nov-11-in-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agniveer Recruitment Rally: अंबाला में 25 अक्तूबर से होगी अग्निवीर भर्ती रैली, छह जिलों के युवा ले सकेंगे भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Agniveer Recruitment Rally: अंबाला में 25 अक्तूबर से होगी अग्निवीर भर्ती रैली, छह जिलों के युवा ले सकेंगे भाग
 
            	    पीटीआई, चंडीगढ़             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Thu, 18 Aug 2022 01:38 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                भर्ती नियमों के अनुसार सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारियों के पुत्रों और सैनिक वीर नारियों को ऊंचाई, वजन और छाती में छूट दी जाएगी और परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        भर्ती रैली
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अंबाला में एक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली 25 अक्तूबर से 11 नवंबर तक सेना भर्ती मुख्यालय और अंबाला कैंट के खरगा स्टेडियम में होगी।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छह जिलों अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पंचकुला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा इस रैली में भाग ले सकेंगे। भर्ती निदेशक कर्नल बी एस बिष्ट ने बयान में कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी) और अग्निवीर ट्रेड्समैन, भर्ती निदेशक के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उन्होंने कहा कि भर्ती नियमों के अनुसार सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारियों के पुत्रों और सैनिक वीर नारियों को ऊंचाई, वजन और छाती में छूट दी जाएगी और परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन के विजेताओं को बोनस अंक भी दिए जाएंगे।