सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Agriculture machine shops will open during lockdown in Haryana

हरियाणा: लॉकडाउन में कृषि से जुड़े कार्यों की अनुमति, खुलेंगी कृषि यंत्र की दुकानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 21 May 2021 12:57 AM IST
सार

हरियाणा में किसान अब लॉकडाउन के दौरान कृषि से जुड़े काम कर सकेंगे। वहीं कृषि यंत्र की दुकानें भी खुलेंगी। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' से जुड़े आदेश को दोबारा जारी किया है।

विज्ञापन
Agriculture machine shops will open during lockdown in Haryana
फाइल - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लॉकडाउन के बीच कृषि व इससे संबंधित क्षेत्र के कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने की अनुमति देते हुए हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेश को दोबारा जारी किया है। हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों को इनके पालन के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

Trending Videos


बागवानी गतिविधियां चालू रहेंगी
सभी कृषि और बागवानी गतिविधियां चालू रहेंगी। इनमें किसानों और खेतों में काम करने वाले श्रमिकों द्वारा खेती का कार्य, कृषि उत्पादों की खरीद में लगी एजेंसियां बिना किसी रोक-टोक के कार्य करेंगी। किसान समूहों, एफपीओ, सहकारी समितियों आदि से राज्य सरकार या उद्योगों द्वारा प्रत्यक्ष विपणन संचालन जारी रहेगा। संबंधित विभाग ग्राम स्तर पर विकेंद्रीकृत विपणन और खरीद को बढ़ावा दे सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


खुलेंगी कृषि यंत्रों की दुकानें
कृषि मशीनरी, उसके कल-पुर्जों एवं मरम्मत की दुकानें और कृषि मशीनरी से संबंधित ‘कस्टम हायरिंग सेंटर’ (सीएचसी) भी खुले रहेंगे। उर्वरकों, कीटनाशकों और बीजों का निर्माण, वितरण और खुदरा बिक्री और कटाई व बुवाई एवं कटाई से संबंधित मशीनों जैसे कंबाइंड हार्वेस्टर और अन्य कृषि/बागवानी उपकरणों की आवाजाही (इंटर और इंट्रा स्टेट) भी चालू रहेगी।

पशुपालन से संबंधित गतिविधियां चालू रहेंगी
परिवहन एवं आपूर्ति शृंखला सहित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों द्वारा संग्रहण, प्रसंस्करण, वितरण एवं बिक्री चालू रहेगी। पोल्ट्री फार्म एवं हैचरी सहित पशुपालन फार्म में कच्चे माल की आपूर्ति और पशु चारा संयंत्र भी चालू रहेंगे। गौशालाओं, पशु आश्रय गृहों का संचालन भी सुचारू रूप से होता रहेगा। वहीं, मछली पालन, फीडिंग और रखरखाव, हार्वेस्टिंग, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, कोल्ड चेन, बिक्री एवं विपणन, हैचरी, फीड प्लांट, वाणिज्यिक एक्वैरिया भी शामिल हैं। इन गतिविधियों के लिए श्रमिकों की आवाजाही भी चालू रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed