हरियाणा: NDA की बैठक में अजय और दुष्यंत ने लिया हिस्सा, चुनाव लड़ने पर ओपी चौटाला ने किया बड़ा एलान
पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने 2024 में चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कानून तो इजाजत दे ही देगा और चुनाव मुझे लड़ना है और मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। गौर हो कि इससे पहले ही ओमप्रकाश चौटाला उचाना हलके से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं।
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को नई दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में हरियाणा में गठबंधन सरकार में सहयोगी जजपा नेताओं ने भी हिस्सा लिया। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक में भाग लिया। बैठक में भाजपा नेताओं ने दोनों का पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।
बता दें कि भाजपा ने जजपा को बैठक का निमंत्रण दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र के बाद से हरियाणा गठबंधन टूटने की आशंकाओं पर विराम लग गया। भाजपा हर हाल में हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। मौजूदा समय में भी सभी सीटों पर भाजपा के ही सांसद हैं। हालांकि, जजपा भी कुछ सीटों पर अपना दावा ठोक रही है। ऐसे में बैठक में लोकसभा सीटों के आवंटन को लेकर मंथन हुआ है। हालांकि, अभी तक सीटों पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए की बैठक के बाद भाजपा हाईकमान के साथ जजपा के शीर्ष नेताओं की एक और बैठक होनी है। इसके बाद ही सीटों और गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ होगी।
कानून तो इजाजत दे ही देगा और मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा: ओपी चौटाला
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने 2024 में चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कानून तो इजाजत दे ही देगा और चुनाव मुझे लड़ना है और मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। गौर हो कि इससे पहले ही ओमप्रकाश चौटाला उचाना हलके से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं।
चौटाला मंगलवार को अंबाला के बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। एनडीए के खिलाफ बन रहे गठबंधन पर पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि यह समय की मांग है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए मजबूत गठबंधन का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने भाजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ फोटो खिंचवाने में लगी है और पीड़ित लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है। परिवर्तन यात्रा पर उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर यात्रा के प्रति बेहद उत्साह और जोश है, जो लोग रास्ता भटक गए थे वो पार्टी में शामिल हो रहे हैं। लोग परिवर्तन चाहते हैं और भाजपा गठबंधन को छोड़ रहे हैं।