{"_id":"6903cbca4f158ed2150927ff","slug":"amanjots-amazing-performance-first-took-a-wicket-and-then-hit-the-winning-boundary-chandigarh-news-c-16-1-pkl1085-858497-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Women World Cup: चंडीगढ़ की अमनजोत ने लगाया विनिंग शॉट, बेटी को लेकर क्या बोले पिता भूपिंदर सिंह?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Women World Cup: चंडीगढ़ की अमनजोत ने लगाया विनिंग शॉट, बेटी को लेकर क्या बोले पिता भूपिंदर सिंह?
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 09:55 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया है। भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        अमनजोत कौर
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। इस ऐतिहासिक मुकाबले में मोहाली फेज-5 की रहने वाली अमनजोत कौर का प्रदर्शन शानदार रहा। अमनजोत ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया, जिसने भारत को जीत की ओर अग्रसर किया।
 
मैच में जब भारत को स्थिरता की जरूरत थी, तब अमनजोत ने महत्वपूर्ण विकेट लिए और अंत में विजयी चौका लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों के बाद अमनजोत का संयमित खेल निर्णायक साबित हुआ। उनके प्रदर्शन की सराहना क्रिकेट जगत में हर ओर हो रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने बड़े गर्व से बताया कि बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने हर संभव मेहनत की। मैं रोज साइकिल पर उसे सेक्टर-26 ग्राउंड तक ट्रेनिंग के लिए लेकर जाता था। कई बार काम की दिहाड़ी भी छोड़नी पड़ती थी, लेकिन आज उसकी मेहनत और हमारे सपनों ने रंग ला दिया। मां रंजीत कौर ने कहा कि अमनजोत ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। हमें भरोसा है कि वह फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। परिवारवालों ने कहा कि अमनजोत की शांत स्वभाव और दबाव में खेल संभालने की क्षमता टीम इंडिया की ताकत है। अब देशभर की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, जहां अमनजोत और उनकी टीम भारत को महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने के लिए तैयार हैं।