सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Women cricketer Amanjot Kaur hit winning boundary in world cup semi final

Women World Cup: चंडीगढ़ की अमनजोत ने लगाया विनिंग शॉट, बेटी को लेकर क्या बोले पिता भूपिंदर सिंह?

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Updated Fri, 31 Oct 2025 09:55 AM IST
सार

भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया है। भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

विज्ञापन
Women cricketer Amanjot Kaur hit winning boundary in world cup semi final
अमनजोत कौर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। इस ऐतिहासिक मुकाबले में मोहाली फेज-5 की रहने वाली अमनजोत कौर का प्रदर्शन शानदार रहा। अमनजोत ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया, जिसने भारत को जीत की ओर अग्रसर किया।



मैच में जब भारत को स्थिरता की जरूरत थी, तब अमनजोत ने महत्वपूर्ण विकेट लिए और अंत में विजयी चौका लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों के बाद अमनजोत का संयमित खेल निर्णायक साबित हुआ। उनके प्रदर्शन की सराहना क्रिकेट जगत में हर ओर हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने बड़े गर्व से बताया कि बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने हर संभव मेहनत की। मैं रोज साइकिल पर उसे सेक्टर-26 ग्राउंड तक ट्रेनिंग के लिए लेकर जाता था। कई बार काम की दिहाड़ी भी छोड़नी पड़ती थी, लेकिन आज उसकी मेहनत और हमारे सपनों ने रंग ला दिया। मां रंजीत कौर ने कहा कि अमनजोत ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। हमें भरोसा है कि वह फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। परिवारवालों ने कहा कि अमनजोत की शांत स्वभाव और दबाव में खेल संभालने की क्षमता टीम इंडिया की ताकत है। अब देशभर की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, जहां अमनजोत और उनकी टीम भारत को महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने के लिए तैयार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed