{"_id":"62f72168d6a52776e33f613e","slug":"apply-for-eligible-teacher-transfers-by-august-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: योग्य शिक्षक तबादलों के लिए 16 अगस्त तक करें आवेदन, 13 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: योग्य शिक्षक तबादलों के लिए 16 अगस्त तक करें आवेदन, 13 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 13 Aug 2022 09:28 AM IST
सार
योग्य शिक्षक तबादलों के लिए 16 अगस्त तक आवेदन सकते हैं। इसके लिए 13 अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी। रेशनेलाइजेशन संपन्न कर रिक्त पदों और योग्य शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला प्रक्रिया का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह ने देर शाम विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया। रेशनेलाइजेशन संपन्न कर रिक्त पदों और योग्य शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है।
अंशज सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ईएसएचएम, पीजीटी और टीजीटी 13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक अपनी पसंद के अनुसार स्कूलों के विकल्प भर सकते हैं। विभाग के सामने कोर्ट केस, रेशनेलाइजेशन और कई तकनीकी चुनौतियां थी, जिसकी वजह से प्रक्रिया को पूरा करने में वक्त लगा।
फिलहाल विभाग की ओर से तबादला प्रक्रिया से संबंधित लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शिक्षकों के मनपसंद स्कूलों के विकल्प भरने के बाद जल्दी तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे। तबादलों से प्रभावित होने वाले गेस्ट टीचर्स को सुविधानुसार खाली पदों पर समायोजित किया जाएगा। आगामी एक-दो दिन में प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता अनुसार तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
Trending Videos
अंशज सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ईएसएचएम, पीजीटी और टीजीटी 13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक अपनी पसंद के अनुसार स्कूलों के विकल्प भर सकते हैं। विभाग के सामने कोर्ट केस, रेशनेलाइजेशन और कई तकनीकी चुनौतियां थी, जिसकी वजह से प्रक्रिया को पूरा करने में वक्त लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल विभाग की ओर से तबादला प्रक्रिया से संबंधित लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शिक्षकों के मनपसंद स्कूलों के विकल्प भरने के बाद जल्दी तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे। तबादलों से प्रभावित होने वाले गेस्ट टीचर्स को सुविधानुसार खाली पदों पर समायोजित किया जाएगा। आगामी एक-दो दिन में प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता अनुसार तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी