सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Baroda By-Elections 2020: Know the assets of BJP, congress and INLD candidates of Baroda By-Election

बरोदा उपचुनाव: भाजपा के योगेश्वर के पास लग्जरी गाड़ियां, सबसे ज्यादा संपत्ति, कांग्रेस के इंदूराज भी करोड़पति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोहाना/सोनीपत (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sat, 17 Oct 2020 01:44 AM IST
विज्ञापन
Baroda By-Elections 2020: Know the assets of BJP, congress and INLD candidates of Baroda By-Election
नामांकन करते हुए योगेश्वर दत्त - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

बरोदा उपचुनाव के लिए चुनावी रण में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो ने अपने जिन प्रत्याशियों को उतारा है, उनमें सबसे ज्यादा धनवान पहलवान योगेश्वर दत्त हैं। योगेश्वर के पास जहां करोड़ों की संपत्ति है तो उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। योगेश्वर ही सबसे ज्यादा टैक्स जमा कराते हैं। जबकि कांग्रेस के इंदूराज के पास एक गाड़ी तक नहीं है। 

Trending Videos


यह जरूर है कि उनके पास खेती की जमीन काफी है और वह भी करोड़पति है लेकिन उनकी या पत्नी की इतनी आय नहीं है कि उनको टैक्स भरना पड़े। इनेलो के जोगेंद्र के पास कोई जमीन नहीं है लेकिन उनके पास कार जरूर है। जोगेंद्र मलिक पर 30 लाख रुपये की देनदारी भी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


योगेश्वर दत्त के पास 5.71 करोड़ की चल-अचल संपत्ति
योगेश्वर दत्त के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 5 करोड़ 71 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है तो उनकी पत्नी शीतल के नाम एक करोड़ 14 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। योगेश्वर की सालाना आय 2019-20 में 19 लाख 43 हजार रुपये थी जो 2020-21 में अभी तक 10 लाख 67 हजार रुपये है।

जबकि उनकी पत्नी शीतल की आय 2019-20 में 2 लाख 51 हजार रुपये थी जो 2020-21 में अभी तक 4 लाख 41 हजार रुपये है। योगेश्वर व पत्नी के पास सोने के अलावा तीन गाड़ियां हैं। योगेश्वर पर 5 लाख 7 हजार रुपये की देनदारी है। 

कांग्रेस प्रत्याशी इंदूराज के पास नहीं गाड़ी
इंदूराज नरवाल ने दिए शपथ पत्र के अनुसार पूरे परिवार के पास एक करोड़ 70 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इंदूराज व उनकी पत्नी की सालाना आमदनी इतनी नहीं है कि उनको टैक्स भरना पड़े। इंदूराज व पत्नी के पास थोड़ा सोना जरूर है लेकिन उनके पास एक भी गाड़ी नहीं है। इंदूराज पर 4 लाख 50 हजार रुपये की देनदारी है जो किसान क्रेडिट कार्ड के सहारे लिए है।  

जोगेंद्र के पास जमीन नहीं, 30 लाख के देनदार
जोगेंद्र सिंह ने दिए शपथ पत्र के अनुसार की 30 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है तो उनके पास मकान व खेती की जमीन नहीं है। जोगेंद्र की सालाना आय 2018-19 में 4 लाख 83 हजार रुपये थी जो 2019-20 में अभी तक 5 लाख 68 हजार रुपये है। जोगेंद्र के पास 100 ग्राम सोने के अलावा एक गाड़ी व एक ट्रक है। जोगेंद्र पर 30 लाख 50 हजार रुपये की देनदारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed