{"_id":"660120765e82d23173051add","slug":"bjp-lok-sabha-candidate-from-kurukshetra-naveen-jindal-extend-greetings-on-holi-2024-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: भाजपा में शामिल नवीन जिंदल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नकारात्मक कामों के कारण हुई ऐसी हालत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: भाजपा में शामिल नवीन जिंदल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-नकारात्मक कामों के कारण हुई ऐसी हालत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 25 Mar 2024 12:31 PM IST
सार
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने पार्टी से किनारा कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा का दामन थामने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें पार्टी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया।
विज्ञापन
नवीन जिंदल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एक दिन पहले कुरुक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए गए पूर्व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने होली के इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस की जो हालत हुई है। वह नकारात्मक कार्यों के कारण है लेकिन मैं सकारात्मक चीजों में विश्वास करता हूं।
जिंदल ने कहा कि मैंने भाजपा में शामिल होकर दूसरी पारी की तरह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बीजेपी ने मुझ पर विश्वास दिखाते हुए मुझे टिकट दिया है. इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। कुरुक्षेत्र की जनता मेरा परिवार है... हम पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
Trending Videos
#WATCH | Chandigarh: BJP Lok Sabha candidate from Kurukshetra and former Congress leader, Naveen Jindal says, "I would like to extend my greetings to all on this occasion of Holi. I have taken an important step, like a second innings by joining the BJP and by showing faith in me,… pic.twitter.com/Y5QIJB7ty7
विज्ञापन— ANI (@ANI) March 25, 2024विज्ञापन
जिंदल ने कहा कि मैंने भाजपा में शामिल होकर दूसरी पारी की तरह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बीजेपी ने मुझ पर विश्वास दिखाते हुए मुझे टिकट दिया है. इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। कुरुक्षेत्र की जनता मेरा परिवार है... हम पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
हिसार से चुनाव लड़ता रहा है जिंदल परिवार
उद्योगपति और स्टील किंग के नाम से फेमस स्व. ओमप्रकाश जिंदल वर्ष 1991 में पहली बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे। उसके बाद 1996 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी ज्वाइन कर ली थी और कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वर्ष 2000 के चुनाव में वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए और हिसार से विधानसभा का चुनाव जीता था।
वर्ष 2005 में ओपी जिंदल को कांग्रेस ने फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा और उन्होंने फिर से जीत हासिल कर हिसार सीट का लगातार दो बार चुनाव न जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कुछ माह बाद ही उनका विमान हादसे में देहांत हो गया। इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने ओपी जिंदल की पत्नी सावित्री जिंदल को चुनाव मैदान में उतारा और वे पहली बार विधानसभा पहुंची। उसके बाद वर्ष 2009 के चुनाव में भी सावित्री जिंदल ने जीत दर्ज की थी। हालांकि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के कमल गुप्ता से हार गईं थीं।
उद्योगपति और स्टील किंग के नाम से फेमस स्व. ओमप्रकाश जिंदल वर्ष 1991 में पहली बार यहां से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे। उसके बाद 1996 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी ज्वाइन कर ली थी और कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वर्ष 2000 के चुनाव में वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए और हिसार से विधानसभा का चुनाव जीता था।
वर्ष 2005 में ओपी जिंदल को कांग्रेस ने फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा और उन्होंने फिर से जीत हासिल कर हिसार सीट का लगातार दो बार चुनाव न जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कुछ माह बाद ही उनका विमान हादसे में देहांत हो गया। इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने ओपी जिंदल की पत्नी सावित्री जिंदल को चुनाव मैदान में उतारा और वे पहली बार विधानसभा पहुंची। उसके बाद वर्ष 2009 के चुनाव में भी सावित्री जिंदल ने जीत दर्ज की थी। हालांकि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के कमल गुप्ता से हार गईं थीं।