{"_id":"697468a2df35e896cf049ff3","slug":"body-found-near-mayor-house-in-chandigarh-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में मेयर के घर के पास मिला शव: पार्क के शेड में सो रहा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कारणों का खुलास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में मेयर के घर के पास मिला शव: पार्क के शेड में सो रहा था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा कारणों का खुलास
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने आसपास के लोगों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
चंडीगढ़ के पार्क में मिला शव
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-27 में मेयर के आवास के नजदीक एक पार्क में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव पार्क के अंदर बने शेड में सोई हुई अवस्था में मिला, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक रात के समय पार्क में सो रहा था। सुबह जब लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की तो वह बेसुध मिला, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आसपास के लोगों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। मामले की जांच जारी है।