{"_id":"5b78621d42c792466d281842","slug":"bsf-caught-heroin-and-two-sim-cards-from-pak","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएसएफ ने पाक से आई हेरोइन और दो सिम कार्ड पकड़े, कोल्ड ड्रिंक की बोतल को बनाया 'हथियार'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएसएफ ने पाक से आई हेरोइन और दो सिम कार्ड पकड़े, कोल्ड ड्रिंक की बोतल को बनाया 'हथियार'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sun, 19 Aug 2018 08:27 AM IST
विज्ञापन
हेरोइन
विज्ञापन
पाकिस्तान की तरफ से बह कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे सतलुज दरिया से बीएसएफ ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखी गई हेरोइन और दो पाक सिम कार्ड पकड़े हैं। यह घटना बीएसएफ की बीओपी मोहम्मदी वाला के पास घटी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ममदोट की तरफ पाकिस्तान से बहकर पाक नाव आई थी, जिसे बीएसएफ ने पकड़ लिया था।
Trending Videos
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों ने बीओपी मोहम्मदी वाला के पास पाक से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे सतलुज दरिया में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में हेरोइन भर कर भेजी। जैसे ही भारतीय सीमा में दरिया के रास्ते बोतल पहुंची, उसे बीएसएफ की बटालियन-105 के जवानों ने देखा और दरिया से बाहर निकाला। बोतल में 330 ग्राम हेरोइन और दो पाक मोबाइल कंपनी के सिम कार्ड बरामद हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक रस्सी से बंधी थी और उसके साथ पांच लीटर की प्लास्टिक की कैन थी। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक इस साल में अभी तक 168.265 ग्राम हेरोइन, 435 ग्राम अफीम और 22 पाकिस्तानी सिम कार्ड पकड़े हैं।