पंजाब विधानसभा चुनाव: कैप्टन का दावा- भाजपा और संयुक्त अकाली दल से होगा गठबंधन, ढींढसा बोले-मनगढ़ंत बात
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब से कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, वे लगातार भाजपा के साथ गठबंधन की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक भाजपा की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है।
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और संयुक्त अकाली दल के साथ त्रिकोणीय गठबंधन के रूप में मैदान में उतरेगी। भाजपा ने कैप्टन को स्पष्ट कर दिया है कि वह इस समय पंजाब में सीनियर टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन के प्रयास में है। उसके बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी भी अब इस गठबंधन का हिस्सा बनेगी। वहीं सुखदेव सिंह ढींढसा ने गठबंधन पर पूछे सवाल पर कहा है कि यह सब मनगढ़ंत बातें हैं।
भाजपा का पहला प्रयास, ढींढसा से गठबंधन
एक निजी चैनल से बातचीत में कैप्टन ने खुलासा किया कि भाजपा और संयुक्त अकाली दल के बीच गठबंधन का उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा। उनकी पार्टी भाजपा के इस गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए लगातार प्रयास कर रहे कैप्टन अब तक नई दिल्ली के कई चक्कर लगा चुके हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे। कैप्टन ने अब साफ किया है कि भाजपा का पहला प्रयास संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का है। कैप्टन ने कहा कि इस गठबंधन में तीनों पार्टियां सीट शेयरिंग को लेकर परस्पर समझौता करेंगी।
चन्नी और केजरीवाल की घोषणाओं पर उठाए सवाल
पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए कैप्टन ने कहा कि वह 42 साल तक कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं, लेकिन जैसा सलूक उनके साथ हुआ है, उसे अनदेखा नहीं कर सकते। मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कामकाज के बारे में पूछे गए सवाल पर कैप्टन ने कहा कि चन्नी वही कर रहे हैं जो चुनाव करीब होने पर आमतौर पर नेता करते हैं। उन्होंने कहा कि चन्नी अब तक जितनी भी घोषणाएं कर चुके हैं, उनको अमल में लाना संभव नहीं है, क्योंकि पंजाब सरकार बुरी तरह कर्ज में डूबी है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब का एसजीडीपी करीब 5 लाख करोड़ का है और 70 फीसदी पैसा कर्ज चुकाने में जा रहा है। ऐसे में विकास कार्यों के लिए पैसा कहां से आएगा। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से पंजाब में सभी महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाने संबंधी घोषणा पर कैप्टन ने कहा कि पैसा लाएंगे कहां से? उन्होंने कहा कि केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है।
मनगढ़ंत बातें हैं : ढींढसा
शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा है कि कैप्टन या भाजपा के साथ समझौते की कभी कोई बात नहीं हुई। हमारी कोई मीटिंग नहीं हुई है। सब मनगढ़ंत बातें हैं। वर्करों से विनती है कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।