{"_id":"69030bedd9b3ea6b7e0ce88c","slug":"chandigarh-panjab-university-convocation-on-december-13-chancellor-vice-president-cp-radhakrishnan-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: पीयू में 13 दिसंबर को दीक्षांत समारोह, कुलाधिपति उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: पीयू में 13 दिसंबर को दीक्षांत समारोह, कुलाधिपति उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे शिरकत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:27 PM IST
सार
आमतौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) का वार्षिक दीक्षांत समारोह हर वर्ष फरवरी या मार्च में होता है, लेकिन इस बार इसे दिसंबर में करने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
पंजाब यूनिवर्सिटी
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) का 73वां वार्षिक दीक्षांत समारोह इस बार 13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में बड़े स्तर पर होगा।
इसमें उपराष्ट्रपति एवं पीयू के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। यह उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन की विश्वविद्यालय की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। आमतौर पर यह आयोजन हर वर्ष फरवरी या मार्च में होता है, लेकिन इस बार इसे दिसंबर में करने का निर्णय लिया गया है।
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता दिखाने वाले विद्यार्थियों को पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि यह पीयू परिवार के लिए गौरव का क्षण है कि माननीय उपराष्ट्रपति एवं कुलाधिपति स्वयं समारोह की शोभा बढ़ाने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उपराष्ट्रपति का संबोधन विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा कि वे देश और समाज की प्रगति में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं।
समारोह की तैयारियों को लेकर रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण, विभिन्न समितियों के अध्यक्षों और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अतिथि स्वागत, सुरक्षा व्यवस्था और समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसमें उपराष्ट्रपति एवं पीयू के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। यह उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन की विश्वविद्यालय की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। आमतौर पर यह आयोजन हर वर्ष फरवरी या मार्च में होता है, लेकिन इस बार इसे दिसंबर में करने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों को पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता दिखाने वाले विद्यार्थियों को पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि यह पीयू परिवार के लिए गौरव का क्षण है कि माननीय उपराष्ट्रपति एवं कुलाधिपति स्वयं समारोह की शोभा बढ़ाने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उपराष्ट्रपति का संबोधन विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा कि वे देश और समाज की प्रगति में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं।
समारोह की तैयारियों को लेकर रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण, विभिन्न समितियों के अध्यक्षों और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अतिथि स्वागत, सुरक्षा व्यवस्था और समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।