सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh student came in support of bharat bandh

भारत बंद : चंडीगढ़ में जगह-जगह प्रदर्शन, पंचकूला में बाजार खुले, मोहाली में समर्थन में उतरे लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 08 Dec 2020 11:15 AM IST
विज्ञापन
Chandigarh student came in support of bharat bandh
चंडीगढ़ में प्रदर्शन करते पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

भारत बंद का असर चंडीगढ़ में मिलाजुला देखने को मिला। सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर, स्कूल व बड़ी मार्केट खुली रहीं, जबकि सेक्टर- 27, 32 डी, 48 की मोटर मार्केट बंद रही। बंद के दौरान आम दिनों के मुकाबले बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं दिखी। इसके उलट कई गांवों में भारत बंद के समर्थन में दुकानें बंद रही। हालांकि पूरे शहर में जगह-जगह किसानों में समर्थन में प्रदर्शन जरूर हुए। लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया। 

Trending Videos


सेक्टर- 17 में कुछ लोग दोपहर में दुकानें बंद करवाने पहुंचे लेकिन व्यापारियों ने मना कर दिया। उसके बाद युवक भी वहां से चले गए। सेक्टर- 43 से बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा, जबकि सेक्टर- 17 में स्थानीय बसों का संचालन दो घंटे के लिए बंद रहा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। शहर में ऑटो और टैक्सी का संचालन भी सामान्य रूप से जारी रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन




हल्लोमाजरा चौक पर लगाया जाम, कांग्र्रेसी हिरासत में
भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव हल्लोमाजरा चौक पर जाम कर दिया। इससे हाईवे की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि स्लिप रोड में वाहनों का आना जारी रहा। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता गुपचुप तरीके से वहां पहुंच गए। हाईवे जाम करते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, शशि शंकर तिवारी, मोहम्मद सादिक, जतिंदर भाटिया, यादविंदर मेहता, जीत सिंह बहलाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

कहां-कहां हुए प्रदर्शन

  • फेडरेशन ऑफ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (फोसवा) ने सेक्टर 40 में किसानों के समर्थन में पदयात्रा निकाली। इस मौके पर फोवसा के प्रधान वीएन शर्मा, के अलावा अन्य पदाधिकारियों में एसके खोसला, डीएस सैनी, बलबीर भारद्वाज, सज्जन सिंह, बीएस रंधावा, अमरदीप सिंह, हरबंस सिंह मौजूद रहे।
  • किसान आंदोलन के समर्थन में शिअद की ओर से सेक्टर 41, 42, गांव बुटेरला और अटावा की मार्केट को बंद करवाकर रोष प्रदर्शन निकाला। इस मौके पर शिअद प्रधान हरदीप सिंह बुटेरला व कृष्णा मार्केट के प्रधान ओम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
  • सेक्टर 17 में चंडीगढ़ की इंटक, एटक, ऐक्टू और सीटीयू (पंजाब) ने संयुक्त रूप से सेक्टर-17 स्थित प्लाजा पर प्रदर्शन किया और किसानों के समर्थन में नारे लगाये। इस मौके पर चारों संगठनों के अध्यक्ष मंडल में नसीब जाखड़, राजकुमार, कंवलजीत सिंह व इंद्रजीत ग्रेवाल मौजूद रहे।

  • किसानों के समर्थन में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के कर्मचारियों ने सेक्टर 17 में दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी बसों को बंद रखा गया। 
  • सेक्टर- 17 प्लाजा में फेडरेशन ऑफ यूटी इंप्लाइज एंड वर्कर्ज चंडीगढ़, सीटू चंडीगढ़, पंजाब बोर्ड कॉर्पोरेशन महासंघ, पेंशनर्स एसोसिएशन यूटी एमसी, एलआईसी सहित करीब तीन दर्जन संगठनों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया गया। 
  • आम आदमी पार्टी (आप) व श्रमिक विकास संगठन (एसवीएस) ने सेक्टर- 22 में किरण सिनेमा के पास किसानों के समर्थन में धरना दिया। 

  • चंडीगढ़ पूर्वांचल एकता मंच ने चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के साथ संयुक्त तौर से हल्लोमाजरा लाइट पॉइन्ट पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने व न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
  • चंडीगढ़ जिला अदालत में वकीलों ने काम ठप रखा और अदालत के बाहर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। 

पूर्व मेयर ने हाउसिंग बोर्ड चौक पर दिया धरना 

किसानों के समर्थन में नगर निगम के पूर्व मेयर गुरचरण दास काला ने हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर बैठकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेता संजय भजनी, सुरजीत सिंह ढिल्लों, अशोक कुमार बस स्टैंड के सामने लगने वाली रेहड़ी फड़ी मार्केट के प्रधान देवेंद्र भोला व अन्य कई नेता रहे। पूर्व मेयर गुरचरण दास काला का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों के पक्ष में आकर उनकी बात सुने। 



किसानों के समर्थन में सेक्टर-26 मंडी के आढ़तियों ने निकाली रैली
भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को सेक्टर-26 मंडी के सब्जी आढ़तियों ने रैली निकालकर विरोध जताया। इस दौरान किसानों के समर्थन में आढ़ती बैनर व पोस्टर लेकर 26 ग्रेन मार्केट चौक से इंडस्ट्रियल एरिया लाइट प्वाइंट तक पहुंचे, जहां कृषि कानून से होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की।

अरिहंत वेजिटेबल मार्केट एसोसिएशन के महासचिव कस्तूरी लाल शर्मा ने बताया कि आढ़ती पूरा कर (टैक्स) भरते हैं। हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं, इसके बावजूद सरकार मोहरा बनाकर कृषि कानून पास कर रही है। यह बिल्कुल गलत है। 

मनीमाजरा में निकालीं रैलियां

किसानों के समर्थन में भारत बंद के आह्वान पर मनीमाजरा के लोगों ने गलियों में रैलियां निकालीं। इसके बाद हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर आकर प्रदर्शन भी किया। गुरुद्वारा डेरा साहिब से जाट सभा के प्रधान कर्म सिंह और सतवंत सिंह की अगुवाई में एक रैली निकाली गई जो बाजारों से होती हुई आकर हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर आकर संपन्न हुई। इस रैली में बहुत सारी महिलाएं और युवा वर्ग ने बढ़चढ़कर भाग लिया था। 

मोहाली में भारत बंद को मिला समर्थन
भारत बंद की कॉल को मोहाली जिले में पूरा समर्थन मिला। इस दौरान हर वर्ग किसानों के साथ खड़ा दिखाई दिया और जहां जिले भर में बाजार बंद रहे, वहीं, उद्योगपतियों ने भी किसानों का समर्थन किया। जिले के वकील और राज नेता भी किसानों के धरने में शामिल हुए और केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। मोहाली से गुजरने वाले चंडीगढ़-खरड़ और बनूड़-खरड़ हाईवे पर यातायात दोपहर तीन बजे तक बाधित रहा। इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा और किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। 



सुबह से ही स्थानीय बाजारों में दुकानें और नामी फूड चेन बंद रही। जिले के पेट्रोल पंप भी बंद रखे गए। सभी लोग पार्टीबाजी से ऊपर उठाकर किसानों के साथ जुटे। मोहाली व्यापार मंडल के प्रधान विनीत वर्मा और सीनियर सरबजीत सिंह पारस ने कहा कि सभी दुकानदारों ने किसानों का साथ दिया है।

इस दौरान एयरपोर्ट रोड बंद करने के साथ ही गांवों से निकलने वाले रास्ते भी बंद किए गए और मुख्य प्रदर्शन खरड़ में किया गया। यहां पर सुबह 11 बजे से तीन बजे तक हाईवे पूरी तरह जाम रहा। इस तरह लांडरां में किसान जुटे और यहां पर कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ धरने में शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। जबकि खरड़ में पूर्व सांसद एवं अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा किसानों के पक्ष में उतरे थे।

पंचकूला में नहीं चलीं बसें, खुला रहा बाजार, ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ प्रदर्शन   
भारत बंद का पंचकूला में मिलाजुला असर रहा। बंद के मद्देनजर जहां पंचकूला बस स्टैंड से बसों का संचालन बंद रहा। वहीं, बाजार खुला रहा। विपक्षी दलों कांग्रेस, इनेलो, कर्मचारी संगठनों, वकीलों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया। पंचकूला बार एसोसिएशन ने जिला अदालत में किसानों के पक्ष में वर्क सस्पेंड रखा। 

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के पक्ष में बातचीत कर कानून वापस लेना चाहिए। वहीं शहर में कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कालका, पिंजौर, मोरनी और रायपुररानी में सभी जगहों पर प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों और लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि किसानों की अनदेखी न करें। बंद के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी जगह गश्त कर कड़ी नजर रखी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed