{"_id":"5eb0193b13bee362f61266fe","slug":"coronavirus-in-ambala-news-in-hindi-ambala-corona-virus-update-corona-virus-outbreak-in-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबाला में एक दिन में कोरोना के 23 नए मामलों से हड़कंप, महिला डॉक्टर भी मिली पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में एक दिन में कोरोना के 23 नए मामलों से हड़कंप, महिला डॉक्टर भी मिली पॉजिटिव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंबाला ( हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 04 May 2020 07:21 PM IST
विज्ञापन
कोरोना वायरस जांच
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अंबाला में सोमवार को कोरोना बम से हड़कंप मच गया। एक साथ 23 नए मामलों ने जिला स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। इन 23 कोरोना मरीजों में 22 श्रमिक और एक छावनी नागरिक अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर शामिल हैं। सभी मजदूर छावनी नागरिक अस्पताल में डॉक्टर के लिए निर्माणाधीन आशियानों के निर्माण में लगे थे।
Trending Videos
इनमें से 86 के सैंपल शनिवार को भेजे गए थे। इन्हीं की रिपोर्ट में 22 पॉजिटिव पाए गए जबकि महिला डॉक्टर का रूटीन में सैंपल भरा गया था। एक साथ 23 मामले आने के बाद अंबाला में जिस-जिस एरिया से यह रहने वाले थे, उन्हें कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे 5 नए कंटेनमेंट जोन बना दिए गए। अब अंबाला में कुल 9 कंटेनमेंट जोन हैं जबकि अभी तक कुल 37 कोरोना के मरीज की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो की मौत और 11 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि एक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन है।
कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 22 मजदूर हैं और एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। डॉक्टरों के निर्माणाधीन क्वाटरों में जो भी मजदूर व उनके परिवार के सदस्य हैं, उन्हें एक निजी स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ, अंबाला