सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Coronavirus, Lockdown, Curfew, Haryana Government Listed Containment Zone and Buffer Zone Villages

हरियाणाः कोरोना मामलों वाले गांव कंटेनमेंट व आसपास के क्षेत्र बफर जोन घोषित, पूरी तरह सील रहेंगे

अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: खुशबू गोयल Updated Fri, 10 Apr 2020 10:41 AM IST
विज्ञापन
Coronavirus, Lockdown, Curfew, Haryana Government Listed Containment Zone and Buffer Zone Villages
मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमितों मामलों वाले गांवों, मोहल्लों और क्षेत्रों को कंटनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं आसपास के गांव व क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र (बफर जोन) में शामिल किए गए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य महामारी के फैलाव को रोकना और लोगों को सचेत करना है। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। आशा वर्कर्स व एएनएम की टीमें इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग, स्कैनिंग करेंगी और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा। इस कार्य में लगाए जाने वाले स्टाफ को जरूरी उपकरणों के साथ फेस मास्क, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर व जूते उपलब्ध करवाए गए हैं।
Trending Videos


जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों का कंटेनमेंट प्लान तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कमेटियां गठित करके प्लान को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिए हैं। एहतियात के तौर पर सभी जिलों का मॉडल जिला कंटेनमेंट प्लान तैयार करवाया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में लोगों को राशन, दूध, किरयाना, दवाइयां व सब्जी जैसी आवश्यक जरूरतें पूरी करवाई जाएंगी। इस काम के लिए पर्याप्त स्टाफ लगाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिलीवरी करने वाला कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए हाथ में सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करेगा। वह घर के अंदर व किसी व्यक्ति से फिजिकल कॉन्टैक्ट नहीं करेगा। कंटेनमेंट व बफर जोन में निर्बाध बिजली व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। हरियाणा परिवहन की बसों को कर्मचारियों को लाने व ले जाने के कार्य में लगाया गया है।

समझें क्या है कंटेनमेंट जोन और बफर जोन
ये समझना बेहद जरुरी ही है कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में क्या फर्क है। तकनीकी रुप से स्थिति को देखते कंटेनमेंट जोन घोषित किए इलाके से सटे 3 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया जाता है। किसी भी की आवाजाही पूरी तरह बंद रहती है, जबकि उपरोक्त परिधि के बाद इसके साथ लगते एरिया, जो थोड़ा कम संवेदनशील है, उसको बफर जोन कहा जाता है। हालांकि इसको भी बीमारी के लिहाज से कम सवेंदनशील नहीं माना जाता है।

जिला अनुसार कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में शामिल गांव

- करनाल जिला के शेखपुरा सुहाना और बिरचपुर गांव से कोरोना का एक-एक मरीज मिला, पर शेखपुरा सुहाना को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। गांव रांवर व नगर निगम क्षेत्र के पृथ्वी विहार तथा सूरज विहार क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। बिरचपुर गांव को कंटेन्मेंट जोन व गांव बड़ौता, समालखा, बीजणा, जाणी व बुडनपुर आबाद गांव भी बफर जोन में रहेंगे। घरौंडा ब्लॉक के गांव रसीन को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते हसनपुर, उपली तथा अन्य गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है।

- पानीपत जिले में महाराष्ट्र के ओसमानाबाद के दो केस पॉजिटिव पाए जाने पर सनौली खुर्द गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
- हिसार में एक महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया था। महिला का दूसरा टेस्ट निगेटिव आने के बाद रिहायशी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया गया है।

- सोनीपत जिले में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके निवास स्थान व उनके क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन किया गया है। इनमें मोहन नगर, अनाज मण्डी क्षेत्र, गावं बख्तावरपुर, शिव कालोनी देवडू रोड, सैनीपुरा, सब्जी मण्डी तथा ईदगाह कॉलोनी क्षेत्र शामिल हैं।
- सिरसा जिले की बंसल कालोनी में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस आने के बाद कालोनी को कंटेनमेंट जोन तथा इसके साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया गया है।

- भिवानी जिले के संडवा तथा मानहेरु गांव में एक-एक कोरोना का पॉजिटिव मामला आने के बाद इन गांवों की तीन किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन व उसके बाद सात किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
- जिला जींद के गांव निडानी में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने के बाद इसके भौगोलिक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ लगते निदानी, पदाना, राधाना, ढिधाना और सिंधवी खेड़ा गांव बफर जोन में हैं।

- अंबाला जिले की टिम्बर मार्केट को महामारी का केन्द्र मानते हुए इसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में टांगरी नदी, मामा-भांजा पीर दरगाह, छावनी क्षेत्र, बस स्टैंड व दक्षिण में शास्त्री कालोनी शामिल हैं, जबकि गांव कल्हेड़ी और बोह, जुंडली पुल, अंबाला शहर, बलदेव नगर व मोहरा गांव की मैपिंग बफर जोन के लिए की गई है।

- फतेहाबाद जिले के गांव जांडवाला बागड़ में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद गांव और ढाबी खुर्द को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगते गांव दैयड़ और रामसरा को बफर जोन बनाया गया है।
- जिला कैथल में महादेव कालोनी के वार्ड नंबर 2 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें लगभग 1750 मकान हैं और लगभग पांच हजार लोगों की आबादी है। इसके अलावा अग्रसेनपुरम, गांव सिरता, अर्जुन नगर और डोगरा गेट को बफर जोन घोषित किया गया है।

- जिला पंचकूला में खड़ग मंगौली को महामारी केन्द्र मानते हुए नाडा साहिब, नागरिक अस्पताल सेक्टर-6, कमांड हॉस्टिपल और बस स्टैंड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि मोगीनंद, सेक्टर-7, एमडीसी-4 और सेक्टर-10 की मैपिंग बफर जोन के लिए की गई है।

- चरखी दादरी जिले के 35 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें 34 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है व एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसलिए हिंडोल गांव की तीन किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सांवड, फौगाट व सांजरवास गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके अलावा सौंफ, कासनी व सांकरोड गांव को बफर जोन घोषित किया गया है।

- जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में धर्मपुरा मोहल्ला के वार्ड नंबर 17 की एक स्टाफ नर्स को कोरोना संक्रमण होने पर उन्हें इलाज के दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा धर्मपुरा मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन घोषित करके 23 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है। 

- फरीदाबाद जिले में 13 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिनमें सेक्टर 11, सेक्टर 37, सेक्टर 28, बड़खल गांव, ग्रीन फील्ड कालोनी, एसी नगर, फतेहपुर टागा, खोरी, सेक्टर-16, सेक्टर 3, चांदपुर औरा, मोहना तथा रनहेड़ा गांव शामिल हैं।   

- जिला पलवल में 15 गांवों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते 36 गांवों को बफर जोन घोषित करके सीमाएं सील कर दी गई हैं। कंटेनमेंट जोन में गांव छांयसा, मठेपुर, दूरैंची, महलूका, हुचपुरी कला, कोट, घुडावाली, लखनाका, बाबूपुर हथीन, जलालपुर, गुराकसर, आलीमेव, पहाड़पुर, उटावड और रूपडाका शामिल हैं।

बफर जोन में गांव पावसर, रनियाला खुर्द, हुचपुरी खुर्द, खेड़ली ब्राह्मण, स्वामीका, मीरपुर, रनसीका, खिल्लूका, नागल जाट, रूपनगर नाटोली, हुड़ीथल, गोहपुर, कुकरचाटी, बुराका हथीन, बिघावली, धीरनकी, घिंगड़ाका, मीरका, रूपड़ाका, चिल्ली, मालपुरी, मालूका, टोंका, कुमरेहड़ा, मलाई, आली ब्राह्मण, अंधोप, खाइका, भूडपुर, जराली, मनकाकी, लड़माकी, पहाड़ी, मोहदमका, अंधरोला व पचानका शामिल हैं।

- जिला गुरुग्राम के सेक्टर-9 को महामारी केन्द्र मानते हुए इसके पूर्व में रेलवे लाईन एरिया, पश्चिम में सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-10, उत्तर में बसई गांव और दक्षिण में सेक्टर चार व सात को कंटेनमेंट जोन और धनवापुर, बसई चौक, पटौदी चौक और सेक्टर-4 व 7 को बफर जोन घोषित किया गया है।

सेक्टर-54/निरवाना कंट्री एरिया को महामारी केन्द्र मानते हुए निरवाना पार्ट-2, साऊथ सिटी-2, मेफिल्ड गार्डन और रोजबुड सिटी की मैंपिंग कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए की गई है। पालम विहार एरिया को महामारी केन्द्र मानते हुए गंगा विहार, चंदन नगर, चैमा गांव कंटेनमेंट जोन और सेक्टर-23 बफर जोन में शामिल हैं।

एम्मार पाल्म गार्डन, सेक्टर-83 को महामारी केन्द्र मानते हुए वाटिका, रामपुरा गांव, भांगरोला गांव और कासन गांव की मैपिंग कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए की गई है। यूपीएचसी चंद्रलोक को महामारी केन्द्र मानते हुए डीएलएफ-5, सेक्टर-43, इफको चौक और हरिजन बस्ती की मैपिंग कन्टेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए की गई है।

सेक्टर-39 (यपीएचसी वजीराबाद) को महामारी केन्द्र मानते हुए समसपुर, जयवायु विहार, वजीराबाद और आरडी सिटी को कन्टेनमेंट जोन व बफर जोन में शामिल किया गया है।

- नूंह जिले के 36 गांवों को कंटेनमेंट जोन व 104 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में बिसरू, खानपुर घाटी, उमरा, देवला, भोंड, अखनका, सिधरावट, अगोन, कमेड़ा, नई, मलाब, दिहाना, महू चोपड़ा, चितोदाडा, रानियाला, मदापुर, पुन्हाना, रहीड़ा, रायपुर, रंगड़ बास, निजामपुर तावडू़, ढिढारा, सेवका, सिकारपुर, नूंह, उंटाका, मुरादबास, बाई, चारोरा, रिटठ, शाहपुर, पिनगवां, पापड़ी, गंगवानी, अकबरपुर और घासेड़ा शामिल हैं।

बफर जोन में बडका, आंधकी, फरदरी, गुब्बहेरी, गुलालता, झिमरावत, डाढोला डाढोली कलां, मरोड़ा, बालई, बसई खानजादा, खान मोहम्मदपुर, दानीबस, प्रतापबास, बजहेरडा, भापावली, ठेकरा, कालिंजर, शहरी फिरोजपुर-झिरका, धोंड़ कलां, रिगंर, अलीपुर, तिगरा, हिरवाड़ी, घाटा शमशाबाद, माहोली, दडोली खुर्द, साहपुर, पथराली, बडोपुर, सोलापुर, खेरला कलां, अखनका, नंगली, तिरवाडा, बिछौर, झारोकरी, हथनगांव, निजामपुर, आकेड़ा निजामपुर, लाटूरबास, बीरसिका, नहारिका, शेखपुर, दुगरी, रावा, रानियाली, बघोला, बावनथेरी, शमसाबाद खेतान, पटकपुर, ठेक, पेमा खेडा, मुबारिकपुर, लहरवाड़ी, गोधोला, नहापुर, जाढोली, हिंगनपुर, कटपुरी, औथा, गुरनावट, चुंडिका, कलपुरी, सुबाहेड़ी, रानियाकी, धुलावट, पढेनी, मालाका, सालका, जोगीपुर, अडबर, शाहापुर नंगली, सलहेडी, पल्ला, पालडी, मेवली खुर्द, मेवली कलां, खोरी, शेखपुर, बडोजी, गुंडबास, गहबर, पंचगवां, सिलको, चिल्ला, उमरी हसनपुर, रहपुवा, शाहचोखा, तेड, लहाबास, सटकपुरी, मामलिका, जाख, बुबलहडी, धाना, झारपुरी, सलम्बा, फिरोजपुर नामक, बाजड गांव शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed