सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Coronavirus: Rajpura declared as buffer zone, Six new cases found

पंजाब: पटियाला के राजपुरा में छह नए पॉजिटिव मिले, बफर जोन घोषित, इन जिलों में भी आए मामले

संवाद न्यूज एजेंसी, पंजाब Published by: ajay kumar Updated Fri, 24 Apr 2020 08:14 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus: Rajpura declared as buffer zone, Six new cases found
कोरोना वायरस - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

पटियाला में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राजपुरा में छह नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। ये सभी पहले से संक्रमितों के संपर्क में थे। राजपुरा में कोविड -19 के बढ़ते खतरे के बीच गुरुवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राजपुरा नगर काउंसिल की सीमा और शहर को एहतियात के तौर पर बफर जोन घोषित कर दिया। जिला मजिस्ट्रेट के यह आदेश तुरंत लागू हो गए हैं। 

Trending Videos


अगले आदेशों तक राजपुरा से न कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा और न ही कोई राजपुरा में दाखिल हो सकेगा। स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की सप्लाई एसडीएम राजपुरा टी बैनिथ की निगरानी में काउंसिल की तरफ से करवाई जाएगी। राजपुरा की सब्जी मंडी बंद रहेगी लेकिन पेट्रोल पंपों सहित अनाज मंडी, जहां गेहूं की खरीद चल रही है, खुली रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि गुरुवार को राजपुरा के शहरी और साथ लगते ग्रामीण इलाके में से आए पॉजिटिव केसों के नजदीकी और हाईरिस्क 53 लोगों के सैंपल लिए थे, इन्हीं में से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है। इनमें से 36 केवल राजपुरा से हैं। 

सीएमओ डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि राजपुरा में अब तक जितने भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। शुक्रवार को भी राजपुरा में 12 और लोगों के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। उन्होंने बताया कि राजपुरा की सारी आबादी की स्क्रीनिंग का काम जारी है, जो शनिवार तक पूरा होने की संभावना है।

15 अप्रैल को पहला केस मिलने के बाद तेजी से बढ़े संक्रमित

15 अप्रैल को राजपुरा में कोरोना का पहला केस मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। डीसी ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख धारा 144 और कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाएंगे। चंडीगढ़-पटियाला इमरजेंसी में और अपनी ड्यूटी के लिए आने-जाने वाले राजपुरा शहर के अंदर वाले रास्तों के बजाय बाईपास का प्रयोग करेंगे। 

17 अप्रैल  को कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया। पुरानी अनाज मंडी के पीछे रहने वाली बुजुर्ग महिला संक्रमित मिलीं। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल थीं।
18 अप्रैल को 6 नए मामले सामने आए
21 अप्रैल को 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले
22 अप्रैल को 18 नए मामले
24 अप्रैल को 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

मानसा: दो जमाती मिले पॉजिटिव, आंकड़ा फिर 11 
तब्लीगी जमात से जुड़े दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले में कोरोना के मामले नौ ही रह गए थे। शुक्रवार को अन्य 2 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आंकड़ा फिर 11 हो गया। स्वास्थ्य विभाग जमातियों के संपर्क में आने वाले करीब 280 व्यक्तियों के नमूने लेकर उसकी जांच कर चुका है। 

मानसा में दिल्ली की मरकज समागम से आए और बुढलाडा में रुके जमातियों में से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह सभी मूलरूप से छत्तीसगढ़ से हैं। इन 11 में से एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था। शुक्रवार को दो जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एसएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, जहां इनकी हालत ठीक है।

अमृतसर: एक और पॉजिटिव केस मिला

कृष्णानगर में पिता-पुत्र के पॉजिटिव आने के बाद अब पुत्र की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह महिला पिछले कुछ दिनों से गेट हकीमां स्थित अपने ससुराल में रह रही थी। पिता-पुत्र के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवार के कुल नौ सदस्यों का टेस्ट करवाया था। सभी लोग निगेटिव आए। उसकी पत्नी गेट हकीमां में थी, इसलिए उसका सैंपल गुरुवार को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को पॉजिटिव आई। महिला को आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल करवा दिया गया है।

लुधियाना: दोराहा की बीडीपीओ पॉजिटिव
छह दिन की खामोशी के बाद शुक्रवार को जिले में फिर कोरोना का नया केस सामने आया है। पहले से कोरोना संक्रमित जिला मंडी बोर्ड अफसर (डीएमओ) की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वह दोराहा में बतौर बीडीपीओ तैनात है। जिस दिन से डीएमओ के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी, उसी दिन से वह घर में क्वारंटीन थी। इसलिए संक्रमण के ज्यादा फैलने के आसार नहीं हैं। 

सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश बग्गा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को सिविल अस्पताल में लाने की तैयारी हो रही है। अब लुधियाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या 20 हो गई है, इसमें 17 केस लुधियाना से है, जबकि एक केस जालंधर, एक फिरोजपुर और एक बरनाला का है। गौरतलब है कि 17 अप्रैल को डीएमओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह कोरोना संक्रमित दिवंगत एसीपी अनिल कोहली के संपर्क में आईं थी।

जालंधर: कोरोना का एक मरीज और मिला, संख्या 63 पहुंची

जालंधर में शुक्रवार को कोरोना का एक और मरीज मिला। इसके बाद जालंधर में संक्रमितों की संख्या 63 तक पहुंच गई है। पंजाब में संक्रमितों की संख्या में अब मोहाली और जालंधर बराबरी पर हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पांच अन्य लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। जालंधर में शुक्रवार को मिला 36 वर्षीय कोरोना संक्रमित राजनगर बस्ती खेल बावा का रहने वाला है।

स्वास्थ्य विभाग ने उसे सिविल अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है, जबकि उसके संपर्क की सूची तैयार की जा रही है। जिनको आगे होम क्वारंटीन कर उनके सैंपल लिए जाएंगे। जालंधर में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और प्रशासन के लिए दिक्कत है कि मरीज अलग-अलग इलाकों से मिल रहे हैं, जिस कारण जालंधर के एक दर्जन से अधिक इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed