सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Anti social elements sabotage at Krishna Garden in Panipat

पानीपत में फिर हिंसा: नकाबपोशों ने पांच दुकान और एक एटीएम में की तोड़फोड़, महिला समेत छह घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sun, 06 Aug 2023 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार

इंडो फार्म और कृष्णा गार्डन में रविवार सुबह उत्पात  मचाया गया। वाहनों में तोड़फोड़ की गई। एक दुकानदार से 20 हजार छीनकर ले जाने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला शांत कराया।

Anti social elements sabotage at Krishna Garden in Panipat
दुकानों में की गई तोड़फोड़। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पानीपत में औद्योगिक नगरी में दो दिन शांति के बाद रविवार को नकाबपोश उपद्रवियों ने इंडो फार्म और कृष्णा गार्डन की गलियों में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नकाबपोशों ने पांच दुकान और एक एटीएम में तोड़फोड़ की। हमले में एक महिला समेत करीब छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक की पैर की हड्डी टूटी है।

Trending Videos


आरोप है कि 20-25 की संख्या में बाइक सवार नकाबपोशों ने समुदाय विशेष के लोगों को ही निशाना बनाया गया है। सूचना पर एएसपी मयंक मिश्रा भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की और लोगों से शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटनाक्रम के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 11:45 बजे बाइक सवार नकाबपोश इंडो फार्म वाली गली में आ धमके। उन्होंने पहले एक सैलून पर तोड़फोड़ कर संचालक के साथ मारपीट की। उसके बाद एक दुकान पर काम कर रहे समुदाय विशेष के दो युवकों पर हमला कर दिया।

इनमें एक के पैर की हड्डी तोड़ दी। फिर साथ लगते एक एटीएम में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद वे आठ सौ मीटर दूर कृष्णा गार्डन की गली में पहुंचे, जहां पर शरारती तत्वों ने समुदाय विशेष की दुकानों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ करते चले गए। यहां पर पहले एक बुटीक पर हमला किया, जिसमें शीशे का कांच लगने से संचालिका घायल हो गई।

उसने डर के मारे शटर बंद कर लिया। फिर साथ लगते सैलून में घुसकर हमला किया। यहां युवकों और सैलून संचालक के साथ मारपीट की गई। जितेंद्र ढाबा पर बिरयानी को बीच गली में बिखेर दिया और ढाबे पर तोड़फोड़ की। चिकन कॉर्नर संचालक के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि उससे 20 हजार रुपये भी उपद्रवी छीनकर ले गए।

विशेष समुदाय की दुकानों और लोगों पर हमले की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और जल्द शरारती तत्वों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का आश्वासन दिया।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, पुलिस की कई टीमें शरारती तत्वों की पहचान करने और उनकी धरपकड़ में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। - अजीत सिंह शेखावत, एसपी पानीपत।

कुरुक्षेत्र : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट में एक युवक काबू
बाबैन से एक विशेष समाज के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी एसएस भौरिया का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

वहीं नूंह हिंसा के विरोध में सोमवार को पिहोवा में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया है। इससे पहले रविवार को संगठनों ने बैठक कर बंद को सफल बनाने पर चर्चा की। दूसरी ओर रविवार को कुरुक्षेत्र में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विधायक सुभाष सुधा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सड़कों किनारे रेहड़ी-फड़ी आदि लगाने वाले लोगों की जांच करने, नूंह हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

करनाल : तरावड़ी में मारपीट के चार आरोपी हिरासत में
नूंह में बवाल के बाद तरावड़ी में दो दिन पहले मारपीट और रेहड़ियाें को पलटने की वारदात में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही मेरठ रोड पर होर्डिंग जलाने की वारदात की जांच की जा रही है।

छछरौली, यमुनानगर: आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में प्रदर्शन, केस दर्ज
समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर मुस्लिम आंबेडकर युवा मंच व लोगों ने थाने में रोष प्रकट किया। लोगों की मांग है कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए। इस संबंध में छछरौली थाना प्रभारी राजेश मोहन ने बताया कि थाने में समाज के लोगों की तरफ से शिकायत आई है, जिस पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

नूंह मामले पर बोले विज-जो पूछना है मुख्यमंत्री से पूछें, जो जानकारी थी, मैं बता चुका
नूंह हिंसा मामले में अपडेट पूछने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में जो भी पूछना है मुख्यमंत्री से पूछिए, उनके पास जो जानकारी थी, वे बता चुके हैं। विदित रहे कि विज सीआईडी के इनपुट को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। विज का कहना है कि एक तो उनको हिंसा के तीन घंटे बाद जानकारी दी गई। दूसरा घटना से पहले उन्हें कोई इनपुट नहीं था। पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि नूंह हिंसा से संबंधित तमाम जानकारी मुख्यमंत्री के पास हैं।

उधर, दूसरे कार्यकाल में भाजपा सरकार बनने के समय भी सीआईडी को गृह मंत्रालय के अधीन रखने को लेकर विवाद सामने आया था। बाद में सीआईडी को मुख्यमंत्री के अधीन ही रखा गया था। एक बार फिर सीआईडी को लेकर खींचतान सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी के बयान पर विज ने कहा कि हिंदुस्तान की प्रजातंत्र प्रणाली उच्चतम शिखर पर है। सभी को पता है कि प्रधानमंत्री ने एक भी प्रदेश की सरकार को भंग नहीं किया। उन्होंने ओवैसी के पाक के साथ क्रिकेट मैच पर दिए बयान पर कहा कि ओवैसी नफरत फैलाने की फैक्ट्री बन गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed