सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Bag of Bride's mother stolen from wedding ceremony in Rohtak

Rohtak News: शादी समारोह से दुल्हन की मां का बैग चोरी, दो लाख की नकदी और सोने के जेवरात थे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Tue, 08 Nov 2022 12:02 PM IST
सार

बैग में दो लाख की नकदी, सोने का हार व कानों के टॉप्स, मोबाइल फोन व घर की चाबी थी। सूचना पाकर खरावड़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। हालांकि लड़के का सुराग नहीं लग सका। आईएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Bag of Bride's mother stolen from wedding ceremony in Rohtak
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली बाईपास के नजदीक निजी बैंक्वेट हाल में शादी समारोह से दुल्हन की मां का बैग एक युवक चुराकर ले गया। बैग में दो लाख की नकदी, सोने का हार व कानों के टॉप्स थे। इस संबंध में आईएमटी थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक डीएलएफ कॉलोनी निवासी सविता ने शिकायत में बताया कि छह नवंबर की रात को उसकी बेटी की शादी थी। 

Trending Videos


खरावड़ के नजदीक निजी बैंक्वेट हाल में समारोह चल रहा था। करीब साढ़े सात बजे वह हॉल में मौजूद थी। उसने अपना गुलाबी रंग का पर्स सोफे पर रख दिया और मेहमानों से बातचीत करने लगी। इसी बीच पीछे से एक लड़का आया और बैग उठाकर ले गया। बैग में दो लाख की नकदी, सोने का हार व कानों के टॉप्स, मोबाइल फोन व घर की चाबी थी। सूचना पाकर खरावड़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। हालांकि लड़के का सुराग नहीं लग सका। आईएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीजीआई आई महिला का वाल्मीकि चौक पर छीना पर्स
उधर, पीजीआई में उपचार करने आई रेवाड़ी की एक महिला से दो युवक वाल्मीकि चौक पर पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 2900 रुपये की नकदी, आधार कार्ड, पहचान पत्र व मेडिकल कार्ड था। सिटी थाने ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी मुकेश देवी ने शिकायत में बताया कि उसके लड़की की रेवाड़ी जिले के गांव जाखला में शादी हुई थी। बहू की मां रेणू पीजीआई में दवाई लेने आई थी। 

दवा लेने के बाद वह रेणू के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर पीजीआई से घर शास्त्री नगर जा रही थी। रास्ते में जब वे वाल्मीकि चौक पर पहुंचे तो स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए। नजदीक आकर एक युवक ने रेणू का बैग छीन लिया और फरार हो गए। दोनों ने शोर मचाया तो भीड़ एकत्रित हो गई। पता चला कि स्कूटी सवार युवकों में से एक गढ़ी मोहल्ले का दीपक उर्फ पीपी था। उस दिन रेणू की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण शिकायत नहीं दे सकी। अब महिला ने मामला दर्ज कराया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed