{"_id":"6964d519b318217a5100d77a","slug":"bomb-scare-at-elante-mall-in-chandigarh-police-conduct-mock-drill-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम: पुलिस ने खाली करवाया पूरा मॉल, बम व डॉग स्क्वायड ने खंगाला चप्पा-चप्पा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम: पुलिस ने खाली करवाया पूरा मॉल, बम व डॉग स्क्वायड ने खंगाला चप्पा-चप्पा
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ के एलांते मॉल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां बम की सूचना मिली। दल-बल के साथ पहुंची पुलिस टीमों ने चप्पा-चप्पा खंगाला।
एलांते मॉल चंडीगढ़।
- फोटो : अमर उजारा
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सबसे बड़े मॉल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित नेक्सस एलांते मॉल में बम होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम व डॉग स्क्वायड और ऑपरेशन सेल की टीमें भी मौके पर पहुंची और पूरे मॉल को खाली करवाया गया। इसके बाद पूरे मॉल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। हालांकि बाद में पता चला कि पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल थी। 26 जनवरी को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है, इसलिए सर्तकता को परखने के लिए यह मॉक ड्रिल करवाई गई थी।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा तैयारियों की जांच के लिए सोमवार को एलांते मॉल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अभ्यास के दौरान डमी बम मिलने की सूचना से कुछ देर के लिए मॉल और आसपास का क्षेत्र तनावपूर्ण हो गया।मॉक ड्रिल ऑपरेशन सेल के डीएसपी विकास श्योकंद की निगरानी में कराई गई। इसका उद्देश्य पुलिस और आपात सेवाओं के बीच तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन करना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यास के तहत मॉल को खाली कर सुरक्षा घेरे में लिया गया। चंडीगढ़ पुलिस की एचआईटी टीम, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। सीबीटीएल एंट्री गेट के पास डमी बम बरामद किया गया। क्विक रिस्पॉन्स टीम, पीसीआर, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और अन्य एजेंसियां मौके पर तैनात रहीं। डमी बम को सुरक्षित तरीके से सैंड बैग ट्रक में रखकर पुलिस लाइन सेक्टर-26 ले जाया गया और खुले मैदान में निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई केवल अभ्यास के तहत थी और शहरवासियों के लिए कोई खतरा नहीं था।