चंडीगढ़ के होटल में बम: सूचना मिलते ही बम-डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम पहुंची, होटल को कराया खाली
होटल शिवालिक व्यू में बम होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम व डॉग स्क्वायड और ऑपरेशन सेल की टीमें भी मौके पर पहुंची और पूरे होटल को खाली करवाया गया।
विस्तार
चंडीगढ़ के बीचों-बीच सेक्टर-17 स्थित होटल में बम होने की सूचना जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम में मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। होटल शिवालिक व्यू में बम होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम व डॉग स्क्वायड और ऑपरेशन सेल की टीमें भी मौके पर पहुंची और पूरे होटल को खाली करवाया गया। इसके बाद पूरे होटल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। हालांकि बाद में पता चला कि पूरी कार्रवाई एक मॉक ड्रिल थी। 26 जनवरी को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है, इसलिए सर्तकता को परखने के लिए यह मॉक ड्रिल करवाई गई थी।
चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन की अन्य इमरजेंसी सेवाओं की टीमों ने शहर की सुरक्षा स्थिति और आने वाले गणतंत्र दिवस-2026 समारोह को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सेक्टर-17 स्थित होटल शिवालिक व्यू में मॉक ड्रिल की। पुलिस अधिकारियों ने होटल स्टाफ व वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तू के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा तैयारियों की जांच के लिए सोमवार को शिवालिक व्यू होटल में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अभ्यास के दौरान डमी बम मिलने की सूचना से कुछ देर के लिए मॉल और आसपास का क्षेत्र तनावपूर्ण हो गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस और आपात सेवाओं के बीच तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन करना था।
अभ्यास के तहत होटल को खाली कर सुरक्षा घेरे में लिया गया। चंडीगढ़ पुलिस की एचआईटी टीम, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। क्विक रिस्पॉन्स टीम, पीसीआर, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और अन्य एजेंसियां मौके पर तैनात रहीं। पुलिस ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई केवल अभ्यास के तहत थी और शहरवासियों के लिए कोई खतरा नहीं था।
#WATCH | Chandigarh: Teams of Chandigarh Police and other emergency services of Chandigarh Administration conducted a mock drill at a hotel in Sector-17, keeping in view the security scenario of Chandigarh and the upcoming Republic Day-2026 celebration.
— ANI (@ANI) January 19, 2026
(Source: Chandigarh… pic.twitter.com/UjGj1t2PhC