सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Girl found hanging in Chandigarh

चंडीगढ़: फंदे पर लटकी मिली युवती, मौत से पहले बहन को फोन कर कहा- मेरी जान को खतरा

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Tue, 24 May 2022 01:14 AM IST
सार

सारंगपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। मंगलवार को डॉक्टरों का बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा। इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 अंतर्गत संदिग्ध मौत के मामले में केस दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
Girl found hanging in Chandigarh
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीजीआई की कैंटीन में कैशियर का काम करने वाली 32 वर्षीय सरबजीत कौर संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली। मौत से पहले सरबजीत ने बहन को फोन कर पीजीआई के एक कर्मचारी के परिजनों से जान का खतरा बताया। सारंगपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। 

Trending Videos


पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का बोर्ड भी गठित हो गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। युवती मूलरूप से होशियारपुर की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार सरबजीत कौर सारंगपुर में किराए के मकान में रह रही थी। अविवाहित सरबजीत पीजीआई के एक सुरक्षा कर्मचारी के साथ लिव-इन में रहती थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार को दोपहर 2.48 बजे सुरक्षाकर्मी सरबजीत कौर को यह कहकर चला गया कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकता। 3.10 बजे सरबजीत ने होशियारपुर में अपनी बहन को फोन किया और कहा कि उसे पीजीआई के एक सुरक्षाकर्मी के माता-पिता और बहन से खतरा है। वह लोग उसे मार देंगे। इसके बाद परिजन रविवार रात करीब 9 बजे होशियार से सारंगपुर पहुंचे तो देखा सरबजीत पंखे के सहारे लटकी हुई थी। 

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरबजीत को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरबजीत की बहन ने अपने साथ हुई अंतिम बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दे दी है।

 

पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मी शादीशुदा है। उसका एक बेटा और बेटी है। सारंगपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। मंगलवार को डॉक्टरों का बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा। इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 अंतर्गत संदिग्ध मौत के मामले में केस दर्ज किया गया है।

इंदिरा कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत
उधर, इंदिरा कॉलोनी निवासी शशि कुमार (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे में मौत हो गई। आईटी पार्क थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शशि कुमार नशा करने का आदी था। उसका कुछ दिनों से पत्नी से झगड़ा चल रहा था।
 
रविवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच शशि कुमार खाना खाकर मकान के ऊपर कमरे में चला गया। नीचे के कमरे में उसके माता-पिता रहते हैं। शाम को जब शशि कुमार ऊपर से नीचे आया तो बच्चों ने ऊपर जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। उसे उठाकर परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed