जीरकपुर : हरियाणा एसटीएफ ने माया गार्डन को घेरा, कुख्यात गैंगस्टर की है तलाश, जानें- क्या है पूरा मामला

गैंगस्टर राम करन की तलाश में माया गार्डन सिटी को बुधवार सुबह 11.30 बजे हरियाणा पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। सिविल वर्दी में हरियाणा एसटीएफ के जवानों को देखकर सोसाइटी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सोसाइटी के टावर-डी-वन को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टावर डी-वन में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गंभीरता से जांच चल रही है।

इससे पहले पुलिस ने सोसाइटी के टावर में रहने वाले लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत दी। एसटीएफ का सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा, लेकिन कोई संदिग्ध हाथ नहीं लगा। हालांकि, एसटीएफ को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी मिली, जिसका लॉक तोड़कर चेक किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला।
सूत्रों के अनुसार सोनीपत में बड़वासनी गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा के पिता की हत्या के मामले में पुलिस एक गैंगस्टर की तलाश कर रही है। पुलिस को गैंगस्टर राम करन की लोकेशन सुबह करीब 8.40 बजे सोसाइटी के आसपास मिली थी। बताया जा रहा है कि वह यहां अपने एक दोस्त के साथ छिपा है।
पुलिस बल को देखने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि हरियाणा सहित चार राज्यों में मोस्ट वांटेड कुख्यात संदीप उर्फ काला जठेड़ी अपने एक साथी के साथ सोसाइटी में छिपा है, जिसकी तलाश में हरियाणा की एसटीएफ माया गार्डन सिटी पहुंची है। जीरकपुर पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो डीएसपी सब डिवीजन अमरोज सिंह व एसएचओ दीप इंदर बराड़ पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
वहीं, यह भी चर्चा थी कि सोसाइटी के बिल्डर पर किसी सरकारी विभाग ने छापा मारा है, हालांकि दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट हो गई कि गैंगस्टर को पकड़ने के लिए हरियाणा एसटीएफ पहुंची है।
जीरकपुर के अपार्टमेंट्स में फिर गैंगस्टर के छिपे होने की खबर
जीरकपुर की आलीशन सोसाइटी और अपार्टमेंट्स में रहना कॉलोनियों के बजाय ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। बता दें कि दो साल पहले पीरमुछल्ला के एक अपार्टमेंट में कुछ गैंगस्टर पकड़े गए थे। पुलिस ने सर्च के दौरान एक गैंगस्टर को मार गिराया था।
वहीं, पिछले दिनों मोना ग्रीन सोसाइटी के एक फ्लैट से लाखों का सोना चोरी हो गया था। ऐसे कई मामले हैं, जो अपार्टमेंट्स में सुरक्षित घरों के होने की पोल खोलते हैं। हालांकि, पुलिस ने साफ कहा है कि बिना वेरिफिकेशन के किसी को अपार्टमेंट्स में आने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।