सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Kharar police caught the accused of demanding extortion

खरड़: जग्गू भगवानपुरिया बोल रहा हूं... जान प्यारी है तो पांच लाख का इंतजाम कर ले, आरोपी पकड़ा गया

संवाद न्यूज एजेंसी, खरड़ (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Fri, 10 Dec 2021 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार

पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फेसबुक में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम के अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। यह रंगदारी इमिग्रेशन कंपनी के मालिक से मांगी गई थी।

Kharar police caught the accused of demanding extortion
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरड़ पुलिस ने एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक से नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में वरिंदर सिंह निवासी गांव काला बकरा, जिला जालंधर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वरिंदर सिंह ने फेसबुक पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का अकाउंट बनाकर और विदेश का फोन नंबर लेकर खरड़ की एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 

loader
Trending Videos


इस मामले में खरड़ के डीएसपी गुरचरण सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को राज कमलप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका खरड़ में इमिग्रेशन कंपनी का दफ्तर है और उसे 27 नवंबर को विदेश के मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, जिसमें उसे धमकी देकर कहा गया था कि मैं जग्गू भगवानपुरिया बोल रहा हूं... अगर अपनी जान प्यारी है तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर ले, नहीं तो तेरा बुरा हाल करूंगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने स्तर पर फोन करने वाले का पता लगाया तो पता चला कि यह कॉल गूगल से लिए गए नंबर से की गई थी और उसको धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला वरिंदर सिंह, निवासी काला बकरा, जिला जालंधर है, तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। इस पर खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे दबोच लिया।
 
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसने फेसबुक पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का अकाउंट बनाया था और गूगल से विदेशी नंबर, जो इमिग्रेशन कंपनियों के हैं, उनके जरिये गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर जान से मारने की धमकी दी थी और रंगदारी मांगी थी। खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उससे फोन नंबर बरामद कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed