{"_id":"61b38a2f19abd54d843c69b5","slug":"kharar-police-caught-the-accused-of-demanding-extortion","type":"story","status":"publish","title_hn":"खरड़: जग्गू भगवानपुरिया बोल रहा हूं... जान प्यारी है तो पांच लाख का इंतजाम कर ले, आरोपी पकड़ा गया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
खरड़: जग्गू भगवानपुरिया बोल रहा हूं... जान प्यारी है तो पांच लाख का इंतजाम कर ले, आरोपी पकड़ा गया
संवाद न्यूज एजेंसी, खरड़ (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 10 Dec 2021 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार
पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फेसबुक में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम के अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। यह रंगदारी इमिग्रेशन कंपनी के मालिक से मांगी गई थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरड़ पुलिस ने एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक से नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में वरिंदर सिंह निवासी गांव काला बकरा, जिला जालंधर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वरिंदर सिंह ने फेसबुक पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का अकाउंट बनाकर और विदेश का फोन नंबर लेकर खरड़ की एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

Trending Videos
इस मामले में खरड़ के डीएसपी गुरचरण सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को राज कमलप्रीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका खरड़ में इमिग्रेशन कंपनी का दफ्तर है और उसे 27 नवंबर को विदेश के मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, जिसमें उसे धमकी देकर कहा गया था कि मैं जग्गू भगवानपुरिया बोल रहा हूं... अगर अपनी जान प्यारी है तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर ले, नहीं तो तेरा बुरा हाल करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने स्तर पर फोन करने वाले का पता लगाया तो पता चला कि यह कॉल गूगल से लिए गए नंबर से की गई थी और उसको धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला वरिंदर सिंह, निवासी काला बकरा, जिला जालंधर है, तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। इस पर खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे दबोच लिया।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसने फेसबुक पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का अकाउंट बनाया था और गूगल से विदेशी नंबर, जो इमिग्रेशन कंपनियों के हैं, उनके जरिये गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर जान से मारने की धमकी दी थी और रंगदारी मांगी थी। खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उससे फोन नंबर बरामद कर लिया है।