सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Miscreants opened fire on a shop in Gohana of Haryana

Haryana: अंधाधुंध फायरिंग से धर्राया गोहाना, एक को गोली लगी, व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

संवाद न्यूज एजेंसी, गोहाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 21 Jan 2024 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा के गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में मातूराम हलवाई की दुकान पर तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों ने पर्ची फेंक कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। घटनास्थल पर गोहाना पुलिस पहुंच कर जांच की।

Miscreants opened fire on a shop in Gohana of Haryana
फायरिंग के बाद दुकान पर पहुंची पुलिस और जुटी लोगों की भीड़। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के गोहाना की पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित नामचीन मातूराम हलवाई की दुकान के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान 30 से अधिक फायर किए गए। एक गोली लगने से दूध देने आया युवक घायल हो गए। बदमाशों ने दुकान के बाहर पर्ची फेंककर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। भागते वक्त बदमाशों ने अनाज मंडी के पास भी चार-पांच फायर किए। सूचना के बाद पहुंची सिटी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos


गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातूराम हलवाई की दुकान है। मातूराम की जलेबी की देश ही नहीं विदेश में भी मांग है। रविवार सुबह पौने 11 बजे दुकानदार व कारिंदे दुकान पर मौजूद थे। सभी अपने काम में लगे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दुकान पर दूध देने पहुंचे माहरा निवासी बिजेंद्र को एक गोली लगी है। बिजेंद्र को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

2017 में भी हो चुकी फायरिंग

मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 13 जुलाई 2017 को मातूराम जलेबी वाले समेत दो व्यापारियों पर फायरिंग कर 50-50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। अब फिर से साढ़े छह साल बाद फायरिंग की गई है। पुलिस ने मामले में तब कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed