Haryana: अंधाधुंध फायरिंग से धर्राया गोहाना, एक को गोली लगी, व्यापारी से मांगी दो करोड़ की रंगदारी
हरियाणा के गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में मातूराम हलवाई की दुकान पर तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों ने पर्ची फेंक कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। घटनास्थल पर गोहाना पुलिस पहुंच कर जांच की।
विस्तार
हरियाणा के गोहाना की पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित नामचीन मातूराम हलवाई की दुकान के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान 30 से अधिक फायर किए गए। एक गोली लगने से दूध देने आया युवक घायल हो गए। बदमाशों ने दुकान के बाहर पर्ची फेंककर दो करोड़ की रंगदारी मांगी है। भागते वक्त बदमाशों ने अनाज मंडी के पास भी चार-पांच फायर किए। सूचना के बाद पहुंची सिटी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने ठोस कार्रवाई की मांग की है।
गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातूराम हलवाई की दुकान है। मातूराम की जलेबी की देश ही नहीं विदेश में भी मांग है। रविवार सुबह पौने 11 बजे दुकानदार व कारिंदे दुकान पर मौजूद थे। सभी अपने काम में लगे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दुकान पर दूध देने पहुंचे माहरा निवासी बिजेंद्र को एक गोली लगी है। बिजेंद्र को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2017 में भी हो चुकी फायरिंग
मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 13 जुलाई 2017 को मातूराम जलेबी वाले समेत दो व्यापारियों पर फायरिंग कर 50-50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। अब फिर से साढ़े छह साल बाद फायरिंग की गई है। पुलिस ने मामले में तब कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।