{"_id":"5885f2694f1c1bbe6bcf3b9f","slug":"nepali-boy-killed-wife-and-hanged-her-body-on-tree-11-days-girl-child-also-killed-at-panipat","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दरिंदगी की हदः मारकर पेड़ से लटका दी पत्नी, 11 दिन की बच्ची भी कत्ल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दरिंदगी की हदः मारकर पेड़ से लटका दी पत्नी, 11 दिन की बच्ची भी कत्ल
ब्यूरो/अमर उजाला, पानीपत(हरियाणा)
Updated Tue, 24 Jan 2017 09:46 AM IST
विज्ञापन

पानीपत में नेपाली युवक ने मार दी पत्नी और बेटी
विज्ञापन
आदमी किस हद तक दरिंदा बन सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण देखिए। मारकर पत्नी को लटका दिया और 11 दिन की बच्ची भी कत्ल कर दी। घटना हरियाणा के पानीपत की है।
जिले के कुराड़ गांव के नजदीक बने एक पोल्ट्री फॉर्म में एक नेपाली युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया। आरोपी युवक ने अपनी 11 दिन की बच्ची की भी हत्या कर दी, लेकिन पुलिस को उसका शव नहीं मिला है।
वहीं, आरोपी युवक का कहना है कि सने हत्या के बाद शव को वहीं रखा था, लेकिन पता नहीं कहां गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
जिले के कुराड़ गांव के नजदीक बने एक पोल्ट्री फॉर्म में एक नेपाली युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया। आरोपी युवक ने अपनी 11 दिन की बच्ची की भी हत्या कर दी, लेकिन पुलिस को उसका शव नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, आरोपी युवक का कहना है कि सने हत्या के बाद शव को वहीं रखा था, लेकिन पता नहीं कहां गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।
एक दिन पहले ही हॉस्पिटल से लाया था पत्नी को

पानीपत में नेपाली युवक ने मार दी पत्नी और बेटी
मिली जानकारी के अुनसार, नेपाली युवक गांव में ही बनी एक पोल्ट्री फॉर्म पर काम करता था। उसका परिवार भी उसी के साथ रहता था। अभी 11 दिन पहले उसकी पत्नी ने एक लड़की को जन्म दिया था। रविवार को वह हैदराबादी अस्पताल से अपनी बच्ची व पत्नी को डिस्चार्ज करवाकर ले गया था।
सोमवार को उसने दोनों की हत्या कर दी। पोल्ट्री फॉर्म के नजदीक काम कर रहे लोगों ने उसे पत्नी के शव को पेड़ से लटकाते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
सोमवार को उसने दोनों की हत्या कर दी। पोल्ट्री फॉर्म के नजदीक काम कर रहे लोगों ने उसे पत्नी के शव को पेड़ से लटकाते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।