{"_id":"68231544d93bbba61505c711","slug":"race-between-two-bmw-colonel-son-hit-chandigarh-police-constable-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"रफ्तार का कहर: दो BMW में रेस... 140 की स्पीड, कर्नल के बेटे ने चंडीगढ़ पुलिस के सिपाही को उड़ाया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रफ्तार का कहर: दो BMW में रेस... 140 की स्पीड, कर्नल के बेटे ने चंडीगढ़ पुलिस के सिपाही को उड़ाया
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 13 May 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ में रिटायर्ड कर्नल के बेटे ने अपनी बीएमडब्ल्यू से पुलिस कांस्टेबल को उड़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी दूसरी बीएमडब्ल्यू कार से रेस लगा रहा था।

पुलिस के कब्जे में आरोपी की बीएमडब्ल्यू।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
चंडीगढ़ में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बरपा है। सेक्टर 9/10 डिवाइडिंग रोड पर रविवार रात साइकिल सवार चंडीगढ़ पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने वाले बीएमडब्ल्यू कार सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंचकूला सेक्टर 16 निवासी 26 साल के इशान शंकर रॉय के रूप में हुई है। इशान रिटायर्ड कर्नल का बेटा है। आरोपी अपनी काले रंग की टेंपरेरी नंबर की बीएमडब्ल्यू से स्काई ब्ल्यू रंग की बीएमडब्ल्यू के साथ रेस लगा रहा था। इसी दौरान आरोपी इशान ने सीधा साइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार की स्पीड 140 के आसपास थी। कार की रफ्तार उसी सड़क पर लगे स्पीड डिटेक्शन सिस्टम में कैद हुई है। कांसल निवासी आशीष चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
आशीष के मुताबिक वह सह शाम पौने 7 बजे अपनी गाड़ी से सेक्टर 10 की तरफ जा रहा था। जब वह सेक्टर 9 10 डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो देखा दो बीएमडब्ल्यू कारें हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, दोनों कारों में रेस लगी थी। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार सिपाही आनंद को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत केस दर्ज
सेक्टर 3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा बीएनएस 105 और 281, 106 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सिपाही आनंद का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने सहारनपुर स्थित दीनारपुर में शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने आरोपी की बीएमडब्ल्यू कार कब्जे में ले ली है। सेक्टर 3 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल ने घटना के बाद कैमरों से बीएमडब्ल्यू की फोटो मंगवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
टक्कर लगने से उछलकर कार के शीशे पर लगा सिर
सोमवार को मोबाइल फॉरेंसिक टीम से सिपाही नवीन टीम के साथ सेक्टर 3 थाने पहुंचे। टीम ने गाड़ी से सबूत एकत्र किए। जहां गाड़ी के शीशे पर मृतक के सिर के बाल लगे मिले। दरअसल टक्कर लगने के बाद सिपाही आनंद उछलकर गाड़ी के शीशे से टकरा गया, जिस कारण से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है। उनका एक हाथ और टांग फ्रैक्चर हो गया।
भाई की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनंद के तीन भाई हैं। एक भाई आईटीबीपी में है। जबकि तीसरे भाई की यूपी में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसका दूसरा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में थे। आनंद की 6 साल पहले शादी हुई थी। उनके पास एक बेटा और बेटी है। हादसे के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
नहीं मिला साइकिल का टायर
आनंद साल 2015 बैच का ऑपरेटर थे। उसकी शाम की ड्यूटी थी। थोड़ी देर बाद उसने ड्यूटी पर जाना था। वह किसी काम से साइकिल पर सेक्टर 10 की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सड़क पार करते समय बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मार दी। आरोपी साइकिल को घसीटता हुआ लगभग 30 मिटर दूर ले गया। साइकिल सड़क किनारे बाढ़ में फंस गई। साइकिल का एक टायर अभी तक नहीं मिला।
पहले कर्नल थाने पहुंचे और बोले मैने किया हादसा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी इशान शंकर रॉय के पिता रिटायर्ड कर्नल पहले खुद थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसा उन्होंने किया है। वहीं पुलिस ने सबसे पहले कर्नल से घटनास्थल के बारे में पूछा,
लेकिन वह घटनास्थल के बारे में नहीं बता पाए। वहीं पुलिस ने उन्हें बीएमडब्ल्यू सवार उनके बेटे की तस्वीर दिखाई। बीएमडब्ल्यू में दो युवक सवार थे।