{"_id":"64e1d5f3c0aa1174960b7fb4","slug":"three-killed-after-being-hit-by-train-at-different-places-in-panipat-2023-08-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: 45 मिनट में तीन की मौत, थोड़ी सी लापरवाही और ट्रेन ने कर डाले टुकड़े, पढ़ें सावधान करने वाली खबर","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat News: 45 मिनट में तीन की मौत, थोड़ी सी लापरवाही और ट्रेन ने कर डाले टुकड़े, पढ़ें सावधान करने वाली खबर
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 20 Aug 2023 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार
जवानों ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिए। मृतकों में एक ऑटो चालक है जबकि दो अन्य लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

मृतक वासु की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
पानीपत जिले में रविवार को 45 मिनट में तीन लोगों की अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राहगीरों ने हादसों की सूचना जीआरपी को दी। जवानों ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिए। मृतकों में एक ऑटो चालक है जबकि दो अन्य लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
विज्ञापन
Trending Videos
पहला मामला: रविवार सुबह पौने आठ बजे 55 वर्षीय साइकिल सवार अधेड़ जाटल रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। तभी डाउन रुट की दादर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। साइकिल सवार अधेड़ का शव घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर मिला। शरीर पर कमीज के अलावा कोई कपड़ा नहीं मिला। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच अधिकारी एसआई ऋषि ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मामला: हरिनगर का 23 वर्षीय वासु ऑटो चलाता था। ऑटो की किस्त नहीं भर पाया तो तीन दिन पहले ऑटो फाइनेंस कंपनी ने छीन लिया। बेरोजगार हुआ तो आज सुबह घर से ताऊ देवी लाल पार्क में घूमने निकल गया। सुबह साढ़े आठ बजे लौटते समय पार्क के पास रेलवे ट्रैक पर झेलम एक्सप्रेस की स्पीड़ का अंदाजा नहीं लगा सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अविवाहित था और पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। जांच अधिकारी एसआई ऋषि ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
तीसरा मामला: समालखा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह आठ बजे लगभग 40 वर्षीय एक युवक ने रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की। अप रूट की शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को देख युवक हड़बड़ा गया। ट्रेन के नीचे आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास जारी है। कल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लोगों को समय-समय पर रेलवे ट्रैक पार नहीं करने के बारे में जागरूक किया जाता है। मगर लोग जल्दबाजी के चक्कर में ट्रैक पार करने से नहीं मानते हैं। एक ही दिन में तीन लोगों की मौत होना दुखद घटना है। दो मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। सूरत पाल, थाना प्रभारी जीआरपी।