{"_id":"64eafea735902bc45d0686f3","slug":"transgender-dies-in-hospital-after-being-thrashed-in-panipat-2023-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: किन्नर से थे पति के संबंध, दिन में कई बार होने लगी मुलाकात तो पत्नी ने की खौफनाक वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat News: किन्नर से थे पति के संबंध, दिन में कई बार होने लगी मुलाकात तो पत्नी ने की खौफनाक वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 27 Aug 2023 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
कुछ दिन पहले पत्नी ने अपने पति को अनिल किन्नर के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद उसने पति से तो गाली-गलौज की और अनिल को खूब पीटा। इससे वह अचेत हो गया। उसी दिन से वह खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के समालखा क्षेत्र में एक महिला ने पति से अवैध संबंध के शक में किन्नर को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया। किन्नर की खानपुर पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस खानपुर में शव का पोस्टमार्टम कराएगी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनिल किन्नर निवासी समालखा सिटी के रुप में हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
अनिल किन्नर के समालखा शहर में रहने वाले के एक व्यक्ति के साथ संबंध थे। दोनों के संबंधों के बारे में व्यक्ति की पत्नी को पता लग गया था। इसके बाद उसने दोनों को कई बार समझाया भी था लेकिन दोनों नहीं माने। अब दोनों की मुलाकात भी दिन में कई बार होने लगी थी। इससे महिला मानसिक रूप से परेशान हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिन पहले पत्नी ने अपने पति को अनिल किन्नर के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद उसने पति से तो गाली-गलौज की और अनिल को खूब पीटा। इससे वह अचेत हो गया। उसी दिन से वह खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।