{"_id":"68655d82d9d86bb2ab069d23","slug":"women-dead-body-found-in-chandigarh-crime-news-see-video-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में मिली महिला की लाश, नशे का इंजेक्शन लगाती थी; नहीं हो पाई पहचान, Video","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में मिली महिला की लाश, नशे का इंजेक्शन लगाती थी; नहीं हो पाई पहचान, Video
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ में महिला की लाश मिली है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला नशे की आदी थी और नशे का इंजेक्शन भी लगाती थी।

महिला की लाश मिली।
- फोटो : संवाद

विस्तार
चंडीगढ़ में महिला की लाश मिली है। कजहेड़ी में सामुदायिक केंद्र के बाहर कार पार्किंग में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सेक्टर-36 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतका की अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला नशे के इंजेक्शन लगाती थी। पुलिस मृतका महिला की पहचान करने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस को बुधवार दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि सामुदायिक केंद्र के बाहर पार्किंग में एक महिला बेसुध हालत में पड़ी है। सूचना पाकर मौके पर सेक्टर-61 चौकी इंचार्ज परमिंदर सिंह टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला अक्सर कजहेड़ी, सेक्टर-36 और आसपास के एरिया में घूमती रहती थी। हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस को महिला के पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन