{"_id":"6535f5dedbe86fe7620984ce","slug":"youth-scuffles-with-police-team-in-charkhi-dadri-of-haryana-2023-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: शराब के नशे में युवक ने परिजनों को पीटा; पुलिस पहुंची तो SHO की वर्दी फाड़ी, पेट-सिर में मुक्के मारे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: शराब के नशे में युवक ने परिजनों को पीटा; पुलिस पहुंची तो SHO की वर्दी फाड़ी, पेट-सिर में मुक्के मारे
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 23 Oct 2023 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
एफआईआर के अनुसार आरोपी ने एसएचओ राजकुमार के मुंह, पेट और सिर में मुक्के मारे। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि मैं तेरे लड़के को अच्छे से जानता हूं। मिलते ही उसे मार दूंगा।

चरखी दादरी थाना।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
चरखी दादरी के वार्ड-16 में शराब के नशे में एक युवक ने पहले अपने परिजनों के साथ मारपीट की और बाद में मदद को पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस संबंध में दादरी सिटी थाने में आरोपी जितेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos
सिटी थाने में दर्ज केस के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात को मूलरूप से खातीवास निवासी और फिलहाल शहर के वार्ड-16 में रहने वाले जयसिंह ने फोन कर पुलिस से मदद मांगी। कॉल कर जयसिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका बेटा जितेंद्र शराब के नशे में है और मारपीट कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के आधार पर एसएचओ राजकुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम व अशोक, चालक संजीव और सुनील के साथ वार्ड-16 पहुंचे। एसएचओ के अनुसार उस समय भी जितेंद्र अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। हाथापाई और गिरने से उसे चोट आई है। उसे जब पुलिस कर्मचारियों ने काबू करने का प्रयास किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। उसी दौरान उसने एसएचओ की वर्दी फाड़ दी और पेट व सिरे में मुक्के भी मारे। बचाव करने आए हेड कांस्टेबल अशोक कुमार को जितेंद्र ने काट लिया।
लड़के को जान से मारने की दी धमकी
एफआईआर के अनुसार आरोपी ने एसएचओ राजकुमार के मुंह, पेट और सिर में मुक्के मारे। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि मैं तेरे लड़के को अच्छे से जानता हूं। मिलते ही उसे मार दूंगा।