सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Delhi CM Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann met businessmen in Ludhiana

Punjab News: लुधियाना में व्यापारियों से मिले अरविंद केजरीवाल और सीएम मान, कई राहतों का किया एलान

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 03 Mar 2024 03:56 PM IST
सार

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को लुधियाना में व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान कई तरह की राहतों का एलान किया। अब दो करोड़ तक का टर्नओवर करने वाले कारोबारियों को पांच लाख तक का मेडिकल बीमा सरकार करेगी।

विज्ञापन
Delhi CM  Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann met businessmen in Ludhiana
सरकार-व्यापार मिलनी समागम। - फोटो : आप
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के होटल रेडिसन ब्लू में 'सरकार-व्यापार मिलनी' का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने बजट से पहले उद्योग जगत को कई राहत देने का एलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सुधार हो रहा है। 75 साल की गंदगी को दूर करने में वक्त लगेगा। सूबे में शानदार मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं। अब तक 829 मोहल्ला क्लीनिक बने हैं। इसके अलावा उम्दा स्कूल बन रहे हैं। अब पंजाब के सरकारी अस्पताल भी बेहतर किए जाएंगे।

Trending Videos


सरकारी स्कूल और अस्पतालों को बदल रही है। रोजगार देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। छोटे एवं मध्यम कारोबार को बढ़ावा देकर रोजगार दिया जा सकता है। दो साल में 65 हजार करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं। अभी तक सरकारें व्यापारी को चोर मानती थीं। चुनाव के वक्त चंदा लेने आते थे। किसी सरकार ने ऐसी मिलनी नहीं की थी। इंडस्ट्री बढ़ेगी तो टैक्स बढ़ेगा। सूबा तरक्की करेगा। सरकार की नीयत साफ है। ऐसी मिलनी आगे भी होती रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


देश में गैर-भाजपा सरकारों को काम करने से रोका जा रहा है। नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए मुझे, कि कैसे इनसे लड़ रहा हूं। 26 जनवरी को पंजाब की झांकी केंद्र ने नहीं लगने दी। झांकी पर भगत सिंह की फोटो थी। यह पंजाब का अपमान है। 13 सांसद दे दो तो केंद्र की मजाल नहीं है कि पंजाब की झांकी को रोक ले। पंजाब को खुशहाल करने के लिए हमें 13 सीटें चाहिए।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि इंडस्ट्री पंजाब की रीढ़ है। इंडस्ट्री की सभी समस्याएं हल की जा रही हैं। राजनीतिक दलों ने 2022 में ही झाड़ू छोड़ घरों में पोछा रख लिया। उनको झाड़ू से दिक्कत है। पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जानकारी दी कि वैट की ओटीएस को वित्त वर्ष 2016-17 पर भी लागू होगी। एसेसमेंट के बाद आए सीएफएच फार्म भी मान्य होंगे। 

व्यापारियों को मिलेंगी ये सहूलियतें

  • अब दो करोड़ तक का टर्नओवर करने वाले कारोबारियों को पांच लाख तक का मेडिकल बीमा सरकार करेगी। 
  • बोगस बिलिंग रोकने के लिए आईआईटी के साथ आठ करोड़ रुपये का समझौता किया। आईआईटी हैदराबाद से सॉफ्टवेयर एवं तकनीक ली जाएगी। ऐसे में बोगस बिलिंग पर लगाम लगेगी।
  • शहर की 10 प्रमुख मार्केट में 25-25 लाख की लागत से टॉयलेट बनाए जाएंगे। इसका रख रखाव कारोबारी एसोसिएशन्स करेंगी। 
  • नागरिकों को वन टाइम सेटलमेंट दी जाएगी।
  • 500 वर्ग गज के प्लॉट के नक्शे सेल्फ सर्टिफिकेट के साथ पास होंगे।
  • व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस एक साल की बजाय तीन साल का मिलेगा। लाइसेंस रिन्यू कराने के डिफाल्ट करने वालों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम दी गई।
  • व्यापारी के वर्करों के वेरिफिकेशन के लिए नया एप बनाया जाएगा। इसमें वर्कर की डिटेल्स अपडेट करें और पुलिस उसका वेरिफिकेशन करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed