सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Farewell to MIG-21 Sky salute to MiG from height of 8000 feet Squadron Leader Priya create history in Chandiga

MIG-21 की विदाई: 8000 फीट की ऊंचाई से मिग को स्काई सैल्यूट... चंडीगढ़ में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया रचेंगी इतिहास

मोहित धुपड़, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 25 Sep 2025 01:06 AM IST
सार

भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर बुधवार को मिग-21 की विदाई समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की। एयर फोर्स स्टेशन 12 विंग में मिग-21 की विदाई समारोह अभ्यास सत्र के दौरान मिग-21 फाइटर जेट को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।

विज्ञापन
Farewell to MIG-21 Sky salute to MiG from height of 8000 feet Squadron Leader Priya create history in Chandiga
फाइटर पायलट प्रिया शर्मा और मिग-21 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन एयरफोर्स के जंगी जहाज मिग-21 को विदाई देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। छह मिग चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंच चुके हैं। 26 सितंबर को मिग का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में एक फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्राइसिटी यानी पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली का आसमान मिग की गरज से गूंजता रहा।



वायुसेना में महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी मिग-21 के साथ अपनी अंतिम उड़ान भरेंगे। प्रिया पिछले दिनों बीकानेर में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ मिग-21 की उड़ान भर चुकी हैं। एयर चीफ मार्शल की मिग के साथ यह अंतिम उड़ान थी। प्रिया के साथ-साथ छह अन्य पायलट भी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


फाइटर पायलट प्रिया शर्मा राजस्थान के झुंझुनू की बेटी हैं, जिसने बचपन से पायलट बनने का सपना संजो रखा था। 26 सितंबर को प्रिया मिग-21 की अलविदा उड़ान के साथ इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवा लेंगी। दिसंबर 2018 को उन्होंने फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन की और उस वक्त वे वायुसेना की सातवीं महिला फाइटर पायलट बनी थीं। खास बात यह 25 अगस्त को एयर चीफ मार्सल एपी सिंह ने जब मिग-21 के साथ राजस्थान के बीकानेर में इस फाइटर जेट के साथ अंतिम उड़ान भरी थी तो उनके साथ स्वाड्रन लीडर प्रिया ने उड़ान का नेतृत्व किया था। 

Farewell to MIG-21 Sky salute to MiG from height of 8000 feet Squadron Leader Priya create history in Chandiga
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ फाइटर पायलट प्रिया शर्मा। - फोटो : अमर उजाला

मिग के साथ-साथ सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के विमान हॉक एमके-132 जेट ने भी आसमान में हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। अभ्यास के दौरान करीब पौने घंटे तक एयर शो का आयोजन किया गया। इसी के चलते नागरिक एयरपोर्ट में विमानों के पहिए भी लगभग दो घंटे तक थमे रहे। मिग को विदाई देने के लिए तेजस और सूर्यकिरण के साथ-साथ आगरा से आकाशगंगा की टीम भी पहुंच गई है जबकि लड़ाकू विमान जगुआर भी मिग के एयर शो में मौजूद रहेंगे।

आकाशगंगा के जांबाज डाइवर्स 8000 फीट की ऊंचाई से कूदकर मिग को स्काई सैल्यूट देंगे। यह खतरनाक कारनामा करने वाले डाइवर्स आगरा से चंडीगढ़ पहुंच हैं। इन डाइवर्स को एएन-32 के जरिये आसमान तक पहुंचाया जाएगा जिसके बाद ये वायु योद्धा तिरंगा और इंडियन एयरफोर्स के फ्लैग के साथ कूद जाएंगे। इसके बाद सूर्यकिरण एरोबेटिक की टीम का जलवा भी आसमान में देखने लायक होगा।

रक्षामंत्री, सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख रहेंगे मौजूद
मिग-21 के अलविदा कहने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीसी अनिल चौहान समेत वायुसेना अध्यक्ष एपी सिंह, सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी व जल सेना अध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी भी पहुंच रहे हैं। उनके साथ-साथ छह पूर्व वायुसेना अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वायु सेनाकर्मी एक विशेष ड्रिल भी प्रस्तुत करेंगे। बुधवार को इसका भी अभ्यास किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed