{"_id":"6909a7c127b5cdc1b0070bb0","slug":"former-dig-harcharan-bhullar-case-cbi-raids-builder-house-in-patiala-and-ludhiana-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Former DIG Bhullar Case: सीबीआई ने पटियाला और लुधियाना में दी दबिश, बिल्डर के घर रेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Former DIG Bhullar Case: सीबीआई ने पटियाला और लुधियाना में दी दबिश, बिल्डर के घर रेड
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:49 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पटियाला में एक बिल्डर के घर रेड चल रही है। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने लुधियाना के माछीवाड़ा में भी रेड की है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सीबीआई की रेड
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                पंजाब पुलिस के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वतकांड मामले में आज सीबीआई चंडीगढ़ की टीम पटियाला पहुंची। जानकारी के अनुसार, पटियाला में एक बिल्डर के घर रेड चल रही है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरचरण सिंह भुल्लर अभी सीबीआई के रिमांड पर है। डीआईजी भुल्लर मामले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को पंजाब के कई इलाकों में छापामारी की। सीबीआई की टीम लुधियाना के सरगोधा कॉलोनी स्थित गुलाटी हाउस भी पहुंची। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कारोबारी के घर सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर से जुड़े सुराग मिलने के बाद छापामारी की और सीबीआई की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम मंगलवार को पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी में पहुंची। सरगोधा कॉलोनी में सीबीआई की टीम ने गुलाटी हाउस में दबिश देकर जांच की। सीबीआई की टीम जैसे ही गुलाटी हाउस पहुंची तो घर के बाहर मुलाजिम खड़े कर दिए गए और इसके साथ-साथ ही गेट को ताला लगा दिया गया। न ही किसी को अंदर आने की इजाजत दी गई और ना ही किसी को बाहर जाने की इजाजत दी गई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने गुलाटी हाउस में रहने वाले सभी पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए थे और उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने वह कुछ कागजात भी कब्जे में लिए और जांच की जा रही है। अभी इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरचरण सिंह भुल्लर अभी सीबीआई के रिमांड पर है। डीआईजी भुल्लर मामले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को पंजाब के कई इलाकों में छापामारी की। सीबीआई की टीम लुधियाना के सरगोधा कॉलोनी स्थित गुलाटी हाउस भी पहुंची। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कारोबारी के घर सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर से जुड़े सुराग मिलने के बाद छापामारी की और सीबीआई की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम मंगलवार को पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी में पहुंची। सरगोधा कॉलोनी में सीबीआई की टीम ने गुलाटी हाउस में दबिश देकर जांच की। सीबीआई की टीम जैसे ही गुलाटी हाउस पहुंची तो घर के बाहर मुलाजिम खड़े कर दिए गए और इसके साथ-साथ ही गेट को ताला लगा दिया गया। न ही किसी को अंदर आने की इजाजत दी गई और ना ही किसी को बाहर जाने की इजाजत दी गई।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने गुलाटी हाउस में रहने वाले सभी पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए थे और उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने वह कुछ कागजात भी कब्जे में लिए और जांच की जा रही है। अभी इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।