{"_id":"58da5cd84f1c1b442363eced","slug":"gurcharan-singh-tohra-s-13th-anniversary-of-state-level-function-will-arrange","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरचरण सिंह टोहड़ा की 13वीं बरसी पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, कैप्टन ने जारी किए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरचरण सिंह टोहड़ा की 13वीं बरसी पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, कैप्टन ने जारी किए आदेश
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Wed, 29 Mar 2017 09:29 AM IST
विज्ञापन

गुरचरण सिंह टोहड़ा की 13वीं बरसी
विज्ञापन
पंजाब सरकार ने प्रसिद्ध सिख विद्वान और पंथक नेता जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा की 13वीं बरसी के मौके पर उनके पैतृक गांव टोहड़ा में एक अप्रैल , 2017 को राज्य स्तरीय समारोह करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रसिद्ध सिख नेता की याद में करवाए जाने वाले इस समारोह के लिए जरुरी इंतजाम करने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की जिम्मेदारी तय की है। जत्थेदार टोहड़ा की इस बरसी के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी और उन्होंने इस समारोह के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्धारित व्यस्तताओं के कारण इस समारोह में शामिल होने संबंधी अपनी असमर्थता पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन दौरान जत्थेदार टोहड़ा के साथ तीन दशक लंबी निजी संबंधों को याद किया। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उस महान सिख नेता को जनतक जीवन में कदरों कीमतों पर आधारित राजनीति का प्रसार करने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

Trending Videos
मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत की जिम्मेदारी तय की है। जत्थेदार टोहड़ा की इस बरसी के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी और उन्होंने इस समारोह के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्धारित व्यस्तताओं के कारण इस समारोह में शामिल होने संबंधी अपनी असमर्थता पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन दौरान जत्थेदार टोहड़ा के साथ तीन दशक लंबी निजी संबंधों को याद किया। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उस महान सिख नेता को जनतक जीवन में कदरों कीमतों पर आधारित राजनीति का प्रसार करने के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।