BJP मंत्री के विवादित बोल, बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी मंत्री ने एक बार फिर विवादित बात कह दी और सुनकर सब चौंक गए। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जमकर हमला बोला।
विज ने नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई को लेकर कहा कि सुनवाई के बाद कांग्रेस ऐसे दिखावा कर रही है, जैसे आजादी की लड़ाई लड़कर आई हो। विज ने राहुल गांधी के बयान पर भी लिखा कि राहुल एजेएल की संपत्ति हड़पने की लड़ाई यूं ही लड़ते रहेंगे।
उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को भी बलि का बकरा करार देते हुए लिखा- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, इन्हें गलत कामों की सजा तो जरूर मिलेगी।
सोनिया और राहुल की बयानबाजी को तमाश बताया
विज का इशारा पंचकूला में इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन मामले की ओर था, जिसमें प्रदेश सरकार ने शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए और इसके साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई के सुपुर्द करने का मन भी बना लिया।
विज ने शनिवार को नई दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा अदालत में पेशी के बाद की बयानबाजी को तमाशा करार दिया। अनिल विज ने पंचकूला प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी।
इसके कुछ समय बाद ही सरकार की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश आ गया। विज ने हुड्डा के बारे में लिखा कि कांग्रेसी अब हुड्डा को भी शहीद बताएंगे।