सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana election Result BJP won these 13 seats of Congress

Haryana Result: भाजपा ने कांग्रेस की इन 13 सीटों पर लगाई सेंध... 'हाथ' ने भी 'कमल' से छीनी ये 12 सीटें

कुलदीप शुक्ला, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 13 Oct 2024 11:05 AM IST
सार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव में जीती गईं 13 सीटों पर सेंध लगाई है। जबकि कांग्रेस ने भाजपा की 12 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस को हराने में उनकी ही पार्टी के तीन बागी निर्दलीय प्रत्याशियों की अहम भूमिका भी रही है।

विज्ञापन
Haryana election Result BJP won these 13 seats of Congress
Haryana election Result - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ ही जीत की हैट्रिक भी लगाई है। कांग्रेस 37 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर है। 90 विधानसभा सीटों में भाजपा ने जीत के लिए कांग्रेस की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव में जीती गईं 13 सीटों पर सेंध लगाई है। 
Trending Videos


जबकि कांग्रेस ने भाजपा की 12 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस को हराने में उनकी ही पार्टी के तीन बागी निर्दलीय प्रत्याशियों की अहम भूमिका भी रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


2019 के विधानसभा चुनाव में कालका सीट से कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने भाजपा की लतिका शर्मा को 5931 वोटों से हराया था। 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की शक्ति रानी शर्मा ने प्रदीप चौधरी को हराकर कांग्रेस से सीट छीन ली। जबकि पंचकूला से पूर्व डिप्टी स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को हराकर कांग्रेस के चंद्रमोहन ने भाजपा से यह सीट छीन ली।

भाजपा ने कांग्रेस की ये सीटें जीतीं
कालका से शक्ति रानी शर्मा, रादौर से श्याम सिंह राना, लाडवा से नायब सिंह सैनी, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, समालखा से मनमोहन भड़ाना, खरखौदा से पवन खरखौदा, सोनीपत से निखिल मदान, गोहाना से अरविंद कुमार शर्मा, सफीदों से राम कुमार गौतम, महेंद्रगढ़ से कंवरपाल सिंह यादव, रेवाड़ी से लक्ष्मण यादव, फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना, बड़खल से धनेश अदलखा जीते हैं।

कांग्रेस ने भाजपा की ये सीटें जीतीं
पंचकूला से चंद्रमोहन, अंबाला शहर से निर्मल सिंह मोहरा, जगाधरी से अकरम खान, थानेसर से अशोक कुमार अरोड़ा, पेहवा से मनदीप सिंह, कलायत से विकास सहारण, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जरनैल सिंह, लोहारू से राजबीर सिंह फरटिया, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी, हथीन से मोहम्मद इजराइल ने जीत दर्ज की है।

बागियों की वजह से कांग्रेस प्रत्याशियों की हार और जमानत जब्त
अंबाला कैंट, तिगांव और बल्लभगढ़ सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों की उनकी ही पार्टी के बागी नेताओं के निर्दलीय लड़ने के कारण जमानत जब्त हुई है। इनमें अंबाला कैंट से बागी चित्रा सरवारा को 52581 वोट मिले, जो अनिल विज से 7277 वोटों से हार गईं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर पाल परी 14469 वोट पाकर अपनी जमानत नहीं बचा पाए। इसी तरह फरीदाबाद जिले की बल्लभगढ़ सीट से कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज शारदा राठौर 44076 वोट पाकर भाजपा के मूलचंद शर्मा से 17370 वोटों से हार गईं।
 

यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। वहीं, तिगांव सीट से कांग्रेस के बागी ललित नागर ने 56828 वोट लिए जो भाजपा के राजेश नागर से 37 हजार 401 वोटों से हार गए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पराग की जमानत जब्त हो गई। किसी चुनाव में उम्मीदवार को जमानत बचाने के लिए कुल वैध वोटों का एक-छठा भाग (16.66) फीसदी से अधिक वोट हासिल करना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed