सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Hopes to strengthen derailed economy in 2021

उम्मीद 2021 : हरियाणा में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर रहेगा जोर

प्रवीण पाण्डेय, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 02 Jan 2021 11:16 AM IST
विज्ञापन
Haryana Hopes to strengthen derailed economy in 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल। - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

कोरोना में निकले बीते वर्ष को न तो हरियाणा की जनता भूली है और न ही सरकार। जतना को व्यापार और कारोबार में घाटा उठाना पड़ा है, वहीं सरकार को राजस्व में हानि हुई है। अब प्रदेश को नए सिरे से खड़ा करने के लिए 2021 में जनता और कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद है। साथ ही सरकार का आय के साधन बढ़ाने पर भी जोर रहेगा।

Trending Videos


सरकार इस जद्दोजहद में है कि समय रहते 12 हजार करोड़ का राजस्व में घाटा पूरा कर लिया जाए। घाटे का असर पेंशन पर पड़ रहा है और कई विकास कार्य रुके हैं। ऐसे में जितनी जल्द यह राजस्व प्राप्त होगा उतनी तेजी से विकास होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से हरियाणा की धरती पर ही चल रहा है, लिहाजा नए साल में किसानों को सरकार से उनकी सुनवाई की उम्मीद है। बातचीत का दौर जारी है, लेकिन किसानों का धरना अडिग है। अब किसानों ने पतंजलि के उत्पादों का भी बहिष्कार करने का मन बना लिया है। किसान आंदोलन को लेकर दबाव महसूस कर रही जजपा और भाजपा दोनों के लिए यह जरूरी है कि आंदोलन जल्द समाप्त हो जाए और किसान नए साल में अपने घर के लिए लौट जाएं, लेकिन किसान इस बार कुशल रणनीतिकार की तरह अपनी बात पर अड़े हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के सामने अविश्वास प्रस्ताव लाने का मूड बना लिया है। हुड्डा का कहना है कि सरकार विधानसभा का सत्र बुलाने से डर रही है,सरकार को खतरा है कि उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव न आ जाए।

2021 की उम्मीदें
-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीद है कि प्रदेश की जनता को कोरेाना से जल्द छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे कम हो रहा है। हरियाणा सरकार की कार्यकुशलता के कारण ही ऐसा संभव हो सका है। नए साल में नई योजनाओं को मूर्त रूप मिलेगा। सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना एक लाख गरीब परिवारों को सक्षम बनाने की है। जिससे ऐसे परिवारों की प्रतिमाह की आय कम से कम नौ हजार अवश्य हो और वे जीवन यापन ढंग से कर सकें।
-आने वाले समय में सरकार यह प्रयास कर रही है कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से जमीन की रजिस्ट्री करवा सके। इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। केरोसीन फ्री हरियाणा करने के बाद सरकार ई आफिस बनाने की ओर अग्रसर है। इस कवायद के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का इरादा है।
-डिजिटल हरियाणा को केंद्र सरकार ने सम्मान से नवाजा है। 2021 में कई ऐसी सेवाएं हैं जो डिजिटल हो जाएंगी। सरकार ने बिजली बिल, पानी के बिल, सचिवालय के पास सहित कई ऐसे काम किए हैं। जिन्होंने डिजिटल हरियाणा के सपने को साकार किया। परिवार पहचान पत्र योजना को भी इसी साल के मध्य तक शुरू करवाने का प्रयास है।

किसान समृद्ध हों सरकार विधानसभा सत्र बुलाए : हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 2021 में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए। हुड्डा ने प्रदेश की जनता को नए साल की बधाई देते हुए कहा है कि 2021 में उनकी उम्मीद है कि हरियाणा के किसान समृद्ध हों और हरियाणा अपराध मुक्त राज्य बने। प्रदेश में अपराध के आंकड़े छुपाने में लगी सरकार यदि आंकड़े जारी कर दे तो जनता को स्वयं पता चल जाएगा कि प्रदेश में जंगलराज है।

फरवरी में सत्र होगा, तब बाजू आजमा लें हुड्डा : धनखड़
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि पिछला साल कोरोना महामारी से ग्रस्त रहा है। अभी चुनौती कम नहीं हुई है नए रूपों में सामने आ रही है। नए साल में हम सब सजग रहते हुए सभी चुनौतियों से मिलकर लड़ेगे और जीतेंगे। जहां तक किसानों का मसला है भाजपा हमेशा किसानों के साथ रही है। कांग्रेस ने आज तक किसानों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया। 

फसल बीमा से लेकर फसलों पर 50 प्रतिशत लाभकारी मूल्य देने तक का काम हमारी सरकार ने किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अविश्वास प्रस्ताव की बात पर धनखड़ ने कहा कि हुड्डा इतना उतावलापन क्यों दिखा रहे हैं। फरवरी में विधानसभा का बजट सत्र होने वाला है उस समय अपने बाजू आजमा लें, पता चल जाएगा सरकार पूरी तरह मजबूत है।

रामदेव ने किसानों के साथ धोखा किया : संदीप टोपरा
किसानों को अभी तक तो सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। सरकार ने निजीकरण में कांग्रेस को भी फेल कर दिया है। सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। आधे रेट पर सिलेंडर और पेट्रेाल की बात बाबा रामदेव कहा करते थे। किसानों का नाम लेकर उन्होंने आंदोलन किया और अब किसानों के नाम पर उद्योग खड़ा कर लिया। हम पतंजलि के प्रोडक्ट का भी बहिष्कार करेंगे। -संदीप टोपरा, यमुनानगर जिला युवा प्रधान बीकेयू चढूनी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed