{"_id":"5ff88fdb8ebc3e31460f9ac8","slug":"haryana-news-in-hindi-haryana-cm-manohar-lal-meet-hm-amit-shah","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमित शाह से मिले मनोहर लाल, किसान आंदोलन पर बोले- वार्ता से ही निकलेगा हल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमित शाह से मिले मनोहर लाल, किसान आंदोलन पर बोले- वार्ता से ही निकलेगा हल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 08 Jan 2021 10:36 PM IST
विज्ञापन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने की मुलाकात।
- फोटो : @mlkhattar
विज्ञापन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से देर शाम मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन से प्रदेश में बने ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। सीएम ने शाह को हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव की रिपोर्ट भी सौंपी।
सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि भाजपा ने विषम परिस्थितियों में भी निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। पंचकूला में मेयर और रेवाड़ी में नगर परिषद चुनाव जीते। नगर पालिका चुनाव में भी अच्छा समर्थन मिला है व निर्दलीय जीते उम्मीदवारों ने पार्टी का दामन थामा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने आशा व्यक्त की है कि कृषि सुधार अधिनियमों से संबधित विभिन्न किसान संगठनों की मांगों के संदर्भ में वार्ता के माध्यम से ही कोई हल निकलेगा। जब एक साथ काफी सारे विषयों को लेकर वार्ताओं का क्रम चला है तो निश्चित ही हल निकलने की आशाएं प्रबल हुई हैं, तभी आगामी वार्ता का कार्यक्रम तय हुआ है।
वार्ताओं के माध्यम से अवश्य ही समाधान की ओर बढ़ा जाता है। तीन कृषि सुधार अधिनियमों के अतिरिक्त और भी काफी विषय व प्रावधान हैं, जिन पर चर्चाएं चली हुई हैं। तीनों कृषि सुधार अधिनियमों को वापस लेने की किसानों संगठनों की मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मात्र यही विषय होता तो वार्ताओं का क्रम पहले ही समाप्त हो चुका होता। वार्ताओं का क्रम सतत रूप से बना है और अवश्य ही हल निकालेगा।
केवल इन तीन कानूनों को खत्म करने, न करने का विषय नहीं है, उसके अंदर कई प्रावधान हैं जिस पर बात चल रही है। अगर सिर्फ कृषि कानूनों को वापस लेने तक की बात होती तो अब तक ये बातचीत समाप्त हो चुकी होती। मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा।