सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Sports Minister anil vij welcomes ashok khemka in his department

खेमका के स्वागत पर अनिल विज बोले- खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे दो यार...

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Tue, 14 Nov 2017 10:12 AM IST
विज्ञापन
Haryana Sports Minister anil vij welcomes ashok khemka in his department
Anil Vij and Ashok Khemka
विज्ञापन
हरियाणा के चर्चित आईएएस डॉ. अशोक खेमका के तबादले पर सूबे के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बेबाकी से अपनी राय रखी है। सोमवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में विज ने कहा कि दो साल से पहले किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं होना चाहिए। उनके विभाग में खेमका का स्वागत है। जब मिल बैठेंगे दो यार तो खूब जमेगा रंग।
Trending Videos


ऐसा नहीं है कि वह पहली बार अशोक खेमका के साथ काम करने जा रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में खेमका प्रधान सचिव रह चुके हैं और यह विभाग उनके पास ही था। वह काम में माहिर हैं, उन्होंने अच्छा काम किया। उम्मीद है कि खेल विभाग में भी उनके साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि रविवार देर शाम ही अशोक खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से हटाकर खेल विभाग में प्रधान सचिव लगाया गया है। खेल मंत्री अनिल विज हैं और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। खेमका की पहचान भी ईमानदार अफसर की है। खेमका बीते लगभग एक दशक से जिस भी विभाग में गए, उन्होंने भ्रष्टाचार की परतें खोलने से कोई गुरेज नहीं किया। अब खेल विभाग का जिम्मा उनके पास आया है, अगर इसमें भी कोई खेल हुआ होगा तो खेमका के निशाने पर भ्रष्टाचारियों का आना तय है। लेकिन, विज अपने विभाग में खेमका का साथ मिलने पर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। 

आईएएस अशोक खेमका का 51वीं बार तबादला

Haryana Sports Minister anil vij welcomes ashok khemka in his department
आईएएस अशोक खेमका - फोटो : file photo
दरअसल, हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका को एक बार फिर तबादले की मार झेलनी पड़ी है। सरकार ने इस बार उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से हटाकर खेल एवं युवा मामले विभाग का प्रधान सचिव लगाया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में खेमका की सक्रियता सरकार को रास नहीं आई। खेमका विभाग में लंबे समय से चले आ रहे भ्रष्टाचार की परतें खोलना शुरू कर चुके थे, अगर और कुछ समय विभाग में रहते तो बड़ी मछलियां बेनकाब हो सकती थीं। खेमका के खुलासों की आंच सीधे सरकार पर आने की भी संभावना थी। विभाग की सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग होने का मामला खेमका पहले ही सार्वजिनक कर चुके हैं।

खेमका सहित सरकार ने रविवार देर शाम 13 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए हैं। खेमका अब खेल मंत्री अनिल विज के विभाग का जिम्मा संभालने जा रहे हैं। विज पहले ही खेमका के मुरीद हैं और अनेक बार उनकी ईमानदारी की तारीफ कर चुके हैं। अब दोनों का एक साथ काम करने का अनुभव कैसा रहेगा, यह भविष्य के गर्भ में है।

खेमका ने ट्वीट में बयां किया तबादले का दर्द

Haryana Sports Minister anil vij welcomes ashok khemka in his department
आईएएस अशोक खेमका
आईएएस अशोक खेमका ने 51वां तबादला होने के बाद ट्वीट के जरिए मन की टीस उजागर की है। खेमका ने तबादला आदेश जारी होने के बाद आठ बजकर 13 मिनट पर ट्वीट किया। उसमें खेमका ने लिखा कि अनेक काम प्लान किए थे। एक और तबादले की खबर आ गई।

अवतरण एक बार फिर धमाकेदार रहा। निहित स्वार्थ जीत गए। पूर्वानुभव, लेकिन यह अस्थायी है। नए जोश और ऊर्जा के साथ नई शुरूआत करूंगा। सूत्रों के अनुसार खेमका सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नशा मुक्ति केंद्रों में चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले थे, साथ ही बिना पद के हैल्परों की नियुक्तियों का कच्चा चिट्ठा भी उनके हाथ लग गया था। इससे पहले कि वह बड़ा खुलासा करता, उन्हें विभाग से ही चलता कर दिया गया। 

इन आईएएस के भी हुए तबादले

Haryana Sports Minister anil vij welcomes ashok khemka in his department
Haryana Transfer - फोटो : File Photo
आईएएस नवराज संधू को विजिलेंस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सुनील गुलाटी मत्स्य विभाग से हटा दिए गए हैं। उन्हें हरियाणा मिनर्लस लिमिटेड नई दिल्ली का चेयरमैन लगाया गया है। वह केंद्र प्रायोजित स्कीमों के समन्वयक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

धीरा खंडेलवाल को सांस्कृति मामले विभाग व अभिलेखागार, पुरात्व व संग्राहलय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। ज्योति अरोड़ा तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी। सुमिता मिश्रा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। वह मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगी।

पंकज अग्रवाल को आपूर्ति एवं निपटान विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शेखर विद्यार्थी निदेशक पर्यावरण, सीईओ खादी व ग्रामोद्योग के साथ हैफेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। साकेत कुमार निदेशक आयुष को विशेष सचिव गृह विभाग प्रथम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। चंद्र प्रकाश विशेष सचिव वन के अलावा हरियाणा सचिवालय स्थापना विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।

भूपिेंद्र सिंह प्रबंध निदेशक डेयरी विकास कोऑपरेटिव फेडरेशन लगाए गए हैं। उन्हें वित्त विभाग के विशेष सचिव का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। गीता भारती अनुसचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक लगाई गई हैं। शालीन अब निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग का कार्यभार देखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed