सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Staff Selection Commission postponed exam to be held on July first and second

हरियाणा में ग्रुप सी भर्ती: पहले सीईटी का विस्तृत परिणाम आएगा, फिर तय होगी स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Tue, 27 Jun 2023 10:16 PM IST
सार

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 15 जुलाई के बाद नए सिरे परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा। आगामी एक या दो दिनों में सीईटी का डिटेल्ड परिणाम जारी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

विज्ञापन
Haryana Staff Selection Commission postponed exam to be held on July first and second
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी की भर्ती के लिए 1 और 2 जुलाई को होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद होंगी। इसके लिए दोबारा से शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले आयोग ग्रुप सी की सीईटी का विस्तृत परिणाम जारी कर इसे सार्वजनिक करेगा। परिणाम आगामी एक से दो दिन में घोषित हो सकता है। इसमें आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों को भी सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि कोई गलत तरीके से अंक हासिल न कर सके।

Trending Videos


आयोग ने 13 श्रेणियों के करीब 12 हजार से अधिक पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा तय की थी लेकिन बाद में इसे 1 व 2 जुलाई कर दी। अब इसे फिर स्थगित कर दिया गया। आयोग का तर्क है कि सीईटी का परिणाम जारी किया था लेकिन यह परिणाम केवल अभ्यर्थी अपने रोल नंबर व कोड के हिसाब से चेक कर सकते थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अभ्यर्थी किसी दूसरे का परिणाम नहीं देख सकते थे। चार गुणा अभ्यर्थियों के बुलाने पर अडिग आयोग ने अब स्क्रीनिंग परीक्षाओं से पहले सीईटी के विस्तृत परिणाम को सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। आयोग की दलील है कि यह इसलिए किया जाएगा ताकि किसी गलत तरीके से अंक हासिल करने वाले का चयन न हो और मामला अदालत में न जाए। 

परिणाम को सार्वजनिक करके उस पर आपत्तियां भी मांगी जाएंगी ताकि अगर किसी ने गलती से आर्थिक सामाजिक के अंक लिए हैं वह उसे वापस कर सके। इस बारे में आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 15 जुलाई के बाद नए सिरे परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा। आगामी एक या दो दिनों में सीईटी का डिटेल्ड परिणाम जारी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

सामाजिक-आर्थिक आधार लेने वाले टीजीटी अभ्यर्थियों की सूची जारी

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की भर्ती में सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंक मांग रहे 22522 उम्मीदवारों की सूची एचएसएससी ने सार्वजनिक कर दी है। आयोग के संज्ञान में आया है कि कई अभ्यर्थियों ने अनजाने में या फिर गलत तरीके से सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों का दावा किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed