हरियाणा में ग्रुप सी भर्ती: पहले सीईटी का विस्तृत परिणाम आएगा, फिर तय होगी स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 15 जुलाई के बाद नए सिरे परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा। आगामी एक या दो दिनों में सीईटी का डिटेल्ड परिणाम जारी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
विस्तार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी की भर्ती के लिए 1 और 2 जुलाई को होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद होंगी। इसके लिए दोबारा से शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले आयोग ग्रुप सी की सीईटी का विस्तृत परिणाम जारी कर इसे सार्वजनिक करेगा। परिणाम आगामी एक से दो दिन में घोषित हो सकता है। इसमें आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों को भी सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि कोई गलत तरीके से अंक हासिल न कर सके।
आयोग ने 13 श्रेणियों के करीब 12 हजार से अधिक पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा तय की थी लेकिन बाद में इसे 1 व 2 जुलाई कर दी। अब इसे फिर स्थगित कर दिया गया। आयोग का तर्क है कि सीईटी का परिणाम जारी किया था लेकिन यह परिणाम केवल अभ्यर्थी अपने रोल नंबर व कोड के हिसाब से चेक कर सकते थे।
अभ्यर्थी किसी दूसरे का परिणाम नहीं देख सकते थे। चार गुणा अभ्यर्थियों के बुलाने पर अडिग आयोग ने अब स्क्रीनिंग परीक्षाओं से पहले सीईटी के विस्तृत परिणाम को सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। आयोग की दलील है कि यह इसलिए किया जाएगा ताकि किसी गलत तरीके से अंक हासिल करने वाले का चयन न हो और मामला अदालत में न जाए।
परिणाम को सार्वजनिक करके उस पर आपत्तियां भी मांगी जाएंगी ताकि अगर किसी ने गलती से आर्थिक सामाजिक के अंक लिए हैं वह उसे वापस कर सके। इस बारे में आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 15 जुलाई के बाद नए सिरे परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा। आगामी एक या दो दिनों में सीईटी का डिटेल्ड परिणाम जारी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
सामाजिक-आर्थिक आधार लेने वाले टीजीटी अभ्यर्थियों की सूची जारी
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की भर्ती में सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंक मांग रहे 22522 उम्मीदवारों की सूची एचएसएससी ने सार्वजनिक कर दी है। आयोग के संज्ञान में आया है कि कई अभ्यर्थियों ने अनजाने में या फिर गलत तरीके से सामाजिक-आर्थिक आधार के अंकों का दावा किया है।