{"_id":"68c84509feaf59707805b447","slug":"humid-no-chance-of-rain-for-next-five-days-in-chandigarh-weather-news-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh Weather: सितंबर में सताने लगी चिपचिपी गर्मी, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, कब होगी बारिश?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh Weather: सितंबर में सताने लगी चिपचिपी गर्मी, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम, कब होगी बारिश?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 08:23 AM IST
विज्ञापन
सार
Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में दिन में मौसम के तेवर तीखे हो रहे हैं। तेज धूप की वजह से उमस और चिपचिपाती गर्मी सताने लगी है। सितंबर में ऐसा मौसम लोगों को परेशान कर रहा है।

सुखना लेक पर बोटिंग।
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
सिटी ब्यूटीफुल इन दिनों चिपचिपाती गर्मी और उमस की चपेट में है। सोमवार को आसमान साफ रहा लेकिन धूप की चुभन और हवा में नमी ने लोगों को बेहाल कर दिया। कामकाजी हफ्ते की शुरुआत ऐसे मौसम में हुई कि ऑफिस जाने से लेकर बाजार तक हर जगह पसीने से तरबतर चेहरे नजर आए।

Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1 डिग्री अधिक) रहा। न्यूनतम तापमान: 25.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1 डिग्री अधिक) रहा। दिनभर हवा में नमी 60% से ज्यादा रही जिससे उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई खास संभावना नहीं है। आने वाले समय में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है और उमस बनी रहेगी। मानसून की वापसी समय से पहले हो सकती है। इस साल मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया था, इसलिए मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग बोले-सितंबर में ऐसा मौसम पहली बार महसूस किया
सड़कों और दफ्तरों में लोग दिनभर हाथ में रुमाल और पसीने से भीगे कपड़ों के साथ दिखे। बाजारों में दुकानदारों का कहना था कि दोपहर के समय ग्राहक भी कम नजर आए। स्थानीय निवासी मनीषा शर्मा का कहना था कि सुबह से ही उमस ऐसी थी कि घर से निकलते ही पसीना बहने लगा। न घर में चैन है, न बाहर राहत।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पीयू मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर में तापमान का ऐसा मिजाज असामान्य नहीं है लेकिन इस बार ह्यूमिडिटी ज्यादा है जिससे बेचैनी बढ़ गई है। जब तक हल्की बारिश या तेज हवा नहीं चलेगी राहत नहीं मिलेगी।