{"_id":"61058ad32d86a5576977a6aa","slug":"lockdown-extended-till-august-9-with-relaxation-in-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा: कुछ राहतों के साथ नौ अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकानें और मॉल अब रात 10 बजे तक खुलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा: कुछ राहतों के साथ नौ अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, दुकानें और मॉल अब रात 10 बजे तक खुलेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 31 Jul 2021 11:09 PM IST
सार
मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच अभी 15 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे।
विज्ञापन
हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ा
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट देते हुए 9 अगस्त तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में सोमवार से सभी दुकानें सुबह नौ बजे से शाम दस बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी प्रकार, मॉल खोलने का समय सुबह 10 से रात आठ बजे तक किया गया है।
Trending Videos
मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच अभी 15 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे। वहीं, सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से संस्थानों को दोबारा से खोलने के लिए कार्ययोजना मांगी गई है। सभी कालेजों और विश्वविद्यालयों में हॉस्टलों के समस्त छात्रों, स्कालर्स, फैकल्टी और स्टाफ को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इससे पहले, सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक ही दुकानें खोलने की इजाजत थी, जबकि शॉपिंग माल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोले जा सकते थे। प्रदेश में पहले की तरह रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।