सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Manohar Lal said Haryana will take decision on old pension scheme after Centre

Haryana Monsoon Session: हरियाणा में कब लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? CM मनोहर लाल ने विधानसभा में बता दिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sat, 26 Aug 2023 12:52 AM IST
विज्ञापन
Manohar Lal said Haryana will take decision on old pension scheme after Centre
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

हरियाणा सरकार सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की मांग पर केंद्र सरकार की एक समिति की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लेने के बाद फैसला करेगी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत इस मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के एक अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। जवाब में कहा गया है कि राज्य सरकार आम तौर पर वेतन और पेंशन मामलों में केंद्र सरकार का अनुसरण करती है।

Trending Videos

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 35 प्रतिशत सीटें खाली

हरियाणा के सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों में सीटों की संख्या 5151 है। इनमें से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कुल 3394 सीटें भरी हुई हैं और 35 प्रतिशत खाली हैं। हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा ने विधानसभा में यह जानकारी दी। वे प्रश्नकाल के दौरान विधायक संजय सिंह द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह (सरकारी सहायता प्राप्त)में 54 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

दुष्यंत ने कुंडू से कहा- रोहतक में बाढ़ नहीं आई

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान जब दुष्यंत चौटाला बाढ़ के मुद्दे पर बोल रहे थे तो बीच में विधायक बलराज कुंडू भी बोलने लगते थे। कुंडू ने कहा कि बारिश से फसलें बर्बाद हो गई है। कई इलाकों में पानी भरा है। गांव में बुरा हाल बना हुआ है। इस पर चौटाला ने कहा कि रोहतक में बाढ़ नहीं थी। वहां बारिश की वजह से जलभराव हुआ था।

विधायक गोगी बोले- कांग्र्रेसियों की सरकार में सुनवाई नहीं

अंसध से कांग्र्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आरोप लगाया कि इस सरकार में कांग्रेस विधायकों की कोई सुनवाई नहीं होती है। हर बार समस्याएं उठाता हूं लेकिन आज तक समस्याओं का हल नहीं हुआ है। उन्होंने बिजली बोर्ड के दफ्तर, डॉक्टरों के लिए रिहायशी कालोनी जैसे मुद्दे उठाए।

शून्यकाल में विधायकों को मिले सिर्फ तीन मिनट

शून्यकाल के दौरान विधायकों को अपने इलाके की समस्या रखने के लिए सिर्फ तीन मिनट का वक्त दिया। तीन मिनट पूरे होते ही डिप्टी स्पीकर विधायकों को सदन में बैठने के लिए कह देते थे। इस पर कुछ विधायकों ने नाराजगी भी जताई कि तीन मिनट का समय काफी कम होता है। उधर, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि सदन में गलत जानकारी देने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मेरे दो सवालों के जवाब गलत दिए थे।

पहले दिन तीन विधेयक पेश

  • हरियाणा नगर पालिका (संशोधन) विधेयक, 2023
  • हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2023
  • हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2023
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed