सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Manoj Tiwari said - I am the MP of Delhi UT, understand yourself, whatever I promise will be fulfilled

मनोज तिवारी बोले- मैं दिल्ली यूटी का सांसद हूं, अपना ही समझें, जो वादा कर जाऊंगा पूरे होंगे

Panchkula Bureau पंचकुला ब्‍यूरो
Updated Fri, 17 Dec 2021 02:24 AM IST
विज्ञापन
Manoj Tiwari said - I am the MP of Delhi UT, understand yourself, whatever I promise will be fulfilled
विज्ञापन
मनीमाजरा। पांच साल पहले जब में इसी जगह चुनावी जनसभा करने आया तो यहां एक खाली मैदान था। अब पांच साल बाद पार्षद विनोद अग्रवाल के प्रयासों से सुंदर ग्रीन बेल्ट और छठ घाट बना है। इस सुंदर पार्क देखकर मन बहुत प्रसन्न हो रहा है। यह बाद दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने इंदिरा कॉलोनी में चुनावी सभा में कहे। वह इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर- 4 में भाजपा प्रत्याशी सविता गुप्ता की चुनावी सभा में आए थे। इस दौरान उन्होंने मौजूद पार्षद विनोद अग्रवाल की पत्नी सविता गुप्ता के पक्ष में लोगों को वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली यूटी में सांसद हैं, इसलिए मुझे ही अपना सांसद समझें, क्योंकि शहर की सांसद किरण खेर का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मुझे अपना कार्यभार देकर यहां भेजा है। वह जो वादे कर जाएंगे, वह पूरा होगा।
Trending Videos

इस चुनावी सभा में उनके साथ भाजपा नेता संजय टंडन, रामबीर भट्टी, महेंद्र नाथ दुबे, गणेश दत्त पांडे, अरविंद दुबे, अमित बिड़ला, राज कुमार, हेमराज, चंदन सिंह निहाल, रविंद्र लोहट, प्रदीप, रविंद्र मान, आईटी सेल के प्रभारी अंकित अरोड़ा भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मनोज तिवारी संग फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर चढ़ी महिला
दोपहर एक बजे इंदिरा कॉलोनी आने से पहले उन्होंने मौलीजागरां विकास नगर में वार्ड नंबर 7 के प्रत्याशी मनोज सोनकर के पक्ष में एक चुनावी सभा की। इन सभाआें में मनोज तिवारी को सुनने के अलावा लोगों में उनको देखने और उनके साथ फोटो करवाने का क्रेज ज्यादा देखने को मिला। इंदिरा कॉलोनी में तो एक महिला स्टेज पर तब जाकर चढ़ गई, जब वह अपना भाषण दे रहे थे। उस महिला ने उनके पास पहुंचकर फोटो खिंचवाया। मनोज तिवारी ने भी भाषण छोड़कर उस महिला का फोटो करवाने में सहयोग दिया। सभा खत्म करने बाद भी मनोज तिवारी लोगों के बीच जाकर महिलाआें और बच्चों को मिल और उनको फोटो करने का पूरा मौका दिया। विकास नगर में मनोज तिवारी के साथ इलाका पार्षद अनिल दुबे, अरविंद सिंह, सानु दुबे आदि भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed