{"_id":"63935f932c89306f1e79efea","slug":"mp-harsimrat-kaur-badal-targeted-aam-aadmi-party","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: हरसिमरत कौर बोलीं- पंजाब के लोगों से समझदार तो गुजरात व हिमाचल के निकले, आप के झांसे में नहीं फंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: हरसिमरत कौर बोलीं- पंजाब के लोगों से समझदार तो गुजरात व हिमाचल के निकले, आप के झांसे में नहीं फंसे
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 09 Dec 2022 09:55 PM IST
सार
शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब बिजली बोर्ड पर हजारों करोड़ रुपये कर्ज चढ़ चुका है लेकिन बिजली निशुल्क प्राप्त कर रहे लोगों को अभी पता नहीं चल रहा। जब पंजाब में किसी को नौकरी और वेतन नहीं मिलेगा तब जाकर लोगों को पंजाब के हालात समझ आएंगे।
विज्ञापन
सांसद हरसिमरत कौर बादल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात और हिमाचल के लोग पंजाब के लोगों से समझदार निकलें। वे आम आदमी पार्टी के झूठे नेताओं के झांसे में नहीं आए। झूठ बोलकर पंजाब में सता हासिल करने वाली आप को दोनों राज्यों में करारी हार मिली है। शुक्रवार को बठिंडा में शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल मीडिया से बात कर रहे थे।
Trending Videos
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के झांसे में आकर उन्हें सत्ता दे दी लेकिन जब पंजाब में गैंगस्टरवाद सरेआम खून खराबा कर रहा था तो पंजाब के मुख्यमंत्री मान गुजरात में जाकर गरबा खेल रहे थे। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। अब गैंगस्टर पुलिस सुरक्षा के बीच लोगों की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार हर फ्रंट पर फेल हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब बिजली बोर्ड पर हजारों करोड़ रुपये कर्ज चढ़ चुका है लेकिन बिजली निशुल्क प्राप्त कर रहे लोगों को अभी पता नहीं चल रहा। जब पंजाब में किसी को नौकरी और वेतन नहीं मिलेगा तब जाकर लोगों को पंजाब के हालात समझ आएंगे लेकिन तब तक आप सरकार पंजाब का बेड़ा गर्क कर चुकी होगी।
हरसिमरत बादल ने आप विधायक के साथ बुलेट पर खिंचवाई फोटो
मालवा हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय विरासत मेले की शुरूआत की गई। अरदास समागम में पहुंचीं शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बुलेट (मोटरसाइकिल) पर बैठकर फोटो खिंचवाई। उनके पीछे आप विधायक भी बैठे थे। जब सांसद बादल बुलेट पर सवार हुईं तो आम आदमी पार्टी के विधायक जगरूप सिंह गिल भी पहुंच गए। लोगों ने विधायक गिल को भी हरसिमरत बादल के साथ बैठने को कहा।