सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Political parties will increase their activism in Haryana this month

Haryana: कड़ाके की ठंड में चढ़ेगा सियासी पारा, इसी माह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, BJP ने भी बुलाई बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Mon, 12 Dec 2022 01:14 AM IST
सार

पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा लगातार बैठक कर मंथन कर रही है। राहुल गांधी की यात्रा से पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने 17 व 18 दिसंबर को भाजपा की राज्यस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के प्रभारी बिप्लव देब मौजूद रहेंगे।

विज्ञापन
Political parties will increase their activism in Haryana this month
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्दी बढ़ने के साथ-साथ हरियाणा में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। इसी सप्ताह जननायक जनता पार्टी ने भिवानी में अपनी रैली कर ताकत का अहसास कराया है। अब बारी कांग्रेस की है। हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 से 23 दिसंबर तक रहेगी। यात्रा को जोरदार और भव्य बनाने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इससे पहले, 17 व 18 को भारतीय जनता पार्टी ने गुरुग्राम में राज्यस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार और गठबंधन को लेकर मंथन किया जाएगा।

Trending Videos


21 दिसंबर को मेवात के फिरोजपुर झिरका से यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी। पहले चरण में 21 से 23 दिसंबर तक मेवात, गुरुग्राम व फरीदाबाद में रात्रि ठहराव करेंगे। दूसरे चरण में जीटी रोड और अन्य जिले नापेंगे, यहां पानीपत से एंट्री होगी। इस दिन राहुल गांधी नूंह विधानसभा क्षेत्र के अकेड़ा गांव में रात्रि ठहराव करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


22 दिसंबर को उनकी यात्रा गुरुग्राम जिले में जाएगी और वह रात्रि ठहराव सोहना हलके के खालुवास गांव में करेंगे। 23 दिसंबर को उनकी यात्रा फरीदाबाद जिले में जाएगी और वह यहां के सार्वजनिक स्थल पर रात में रुकेंगे। यात्रा में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष ने मेवात, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। 

यात्रा के लिए कांग्रेस की ओर से अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, उसी के अनुसार सभी ने काम शुरू कर दिया है। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरियाणा कांग्रेस को भी संजीवनी मिली है। ऐसे में इस यात्रा के बहाने कांग्रेस 2024 के चुनावों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में है, ताकि यात्रा का संदेश पूरे प्रदेश में जाए। वहीं, आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल ने भी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं।
 
भाजपा ने बुलाई राज्यस्तरीय और जिलों की बैठक
पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा लगातार बैठक कर मंथन कर रही है। राहुल गांधी की यात्रा से पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने 17 व 18 दिसंबर को भाजपा की राज्यस्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के प्रभारी बिप्लव देब मौजूद रहेंगे। साथ ही महामंत्री अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर समेत अन्य राज्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। 

17 दिसंबर को भाजपा पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक होगी जबकि 18 दिसंबर को विधायकों और सांसदों की बैठक होगी, इसमें भाजपा के मंत्री भी शामिल रहेंगे। दोनों बैठकों में सरकार की कार्यप्रणाली और संगठन मजबूती पर मंथन करेंगे। इसके बाद 20, 21 और 23 दिसंबर जिला कार्यकारिणी की बैठकें होंगी। बैठक में बूथ समितियों के साथ-साथ पन्ना प्रमुख और त्रिदेव को लेकर समीक्षा की जाएगी। बैठक में सहयोगी जजपा द्वारा 5100 रुपये पेंशन के मामले पर भी फीडबैक लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed