{"_id":"5a40d9a54f1c1bc45b8be17e","slug":"pre-wedding-became-popular-in-these-days-in-punjab","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शादी से पहले प्री-वेडिंग का क्रेज, नदी-तालाब छोड़ अब यहां पहुंच रहीं जोड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शादी से पहले प्री-वेडिंग का क्रेज, नदी-तालाब छोड़ अब यहां पहुंच रहीं जोड़ियां
अनिल कुमार /अमर उजाला, फिरोजपुर(पंजाब)
Updated Mon, 25 Dec 2017 04:29 PM IST
विज्ञापन
युवा पीढ़ी में शादी से पहले प्री-वेडिंग मूवी बनाने का बढ़ा क्रेज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्री-वेडिंग मूवी का प्रचलन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शादी से पहले दूल्हा-दूल्हन के एतिहासिक स्थल व प्रसिद्ध जगहों में कई एक्शन में शॉट लिए जाते हैं, जो बाद में शादी समारोह के समय बड़ी स्क्रीन पर दर्शाए जाते हैं।
पूरे पंजाब से बहुत से फोटोग्राफर दूल्हा-दुल्हन को लेकर हुसैनीवाला बार्डर और सीमांत गांव झुगे हजारा सिंह वाला स्थित बंबू काट फिल्म के लिए बनाए सेट पर लेकर पहुंच रहे हैं। कई लोगों को लगता है कि फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसे देखने के लिए काफी भीड़ जुट जाती है।
फोटोग्राफर रवि शर्मा ने बताया कि पंजाब में युवा पीढ़ी को शादी से पहले प्री-वेडिंग मूवी बनाने का बहुत क्रेज है। उनके पास जितने भी शादी-समारोह के कार्यक्रम बुक हैं, उनमें प्री-वेडिंग मूवी बनाना शामिल है। इसमें उन्हें महंगे कैमरों की जरूरत होती है। ड्रोन कैमरा भी होना जरूरी है। शर्मा ने बताया कि वह कई दूल्हा-दुल्हन को साथ लेकर शिमला गए और रिज पर उनकी प्री-वेडिंग मूवी तैयार की।
Trending Videos
पूरे पंजाब से बहुत से फोटोग्राफर दूल्हा-दुल्हन को लेकर हुसैनीवाला बार्डर और सीमांत गांव झुगे हजारा सिंह वाला स्थित बंबू काट फिल्म के लिए बनाए सेट पर लेकर पहुंच रहे हैं। कई लोगों को लगता है कि फिल्म की शूटिंग हो रही है, जिसे देखने के लिए काफी भीड़ जुट जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटोग्राफर रवि शर्मा ने बताया कि पंजाब में युवा पीढ़ी को शादी से पहले प्री-वेडिंग मूवी बनाने का बहुत क्रेज है। उनके पास जितने भी शादी-समारोह के कार्यक्रम बुक हैं, उनमें प्री-वेडिंग मूवी बनाना शामिल है। इसमें उन्हें महंगे कैमरों की जरूरत होती है। ड्रोन कैमरा भी होना जरूरी है। शर्मा ने बताया कि वह कई दूल्हा-दुल्हन को साथ लेकर शिमला गए और रिज पर उनकी प्री-वेडिंग मूवी तैयार की।
दूल्हा भागकर आता है और गले लगता है
युवा पीढ़ी में शादी से पहले प्री-वेडिंग मूवी बनाने का बढ़ा क्रेज
- फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा कई एतिहासिक स्थल जैसे हुसैनीवाला बॉर्डर स्थित शहीदी स्मारक और वहां बने पार्क के अलावा सीमांत गांव झुगे हजारा सिंह वाला में बने बंबू काट फिल्म के सेट पर कई प्री-वेडिंग मूवी तैयार कर चुके हैं। रविवार को हुसैनीवाला बार्डर व बंबू काट फिल्म के बने सेट पर फरीदकोट और तलवंडी भाई से कई दूल्हा-दुल्हन आए हुए थेे, जो बंबू काटकर फिल्म के सेट पंजाबी फिल्मों की तरह चौबारे पर चढ़कर कपड़े सुखाने, प्रांगण में झाडू़ लगाने, पट्ठे काटना, मटके में पानी भरना, पशुओं को चारा देना, चूल्हे में रोटी बनाना जैसे सीन दुल्हन से कराए।
दूल्हा भागकर आता है और गले लगता है
इसके अलावा हुसैनीवाला बॉर्डर पर बने पार्क में दूल्हा अपनी बांहों में दुल्हन को उठाकर और दूल्हा भाग कर आकर दुल्हन से गले लगने जैसी सीन दूल्हा-दुल्हन से करवाए। फोटो ग्राफर अकलेश कुमार ने बताया कि प्री-वेडिंग मूवी के प्रचलन से उन्हें अपने काम में बहुत मेहनत करनी पड़ रही है।
पूरा दिन कुछेक सीन लेने में ही गुजर जाते हैं। पंजाब में लोग प्री-वेडिंग मूवी बनाने के लिए बहुत पैसा खर्च करने लगे हैं। फरीदकोट से आए एक फोटोग्राफर ने बताया कि बंबू काटकर फिल्म के बने सेट पर शूटिंग करने के लिए उन्हें तीन से पांच हजार रुपये देने पड़ते हैं।
दूल्हा भागकर आता है और गले लगता है
इसके अलावा हुसैनीवाला बॉर्डर पर बने पार्क में दूल्हा अपनी बांहों में दुल्हन को उठाकर और दूल्हा भाग कर आकर दुल्हन से गले लगने जैसी सीन दूल्हा-दुल्हन से करवाए। फोटो ग्राफर अकलेश कुमार ने बताया कि प्री-वेडिंग मूवी के प्रचलन से उन्हें अपने काम में बहुत मेहनत करनी पड़ रही है।
पूरा दिन कुछेक सीन लेने में ही गुजर जाते हैं। पंजाब में लोग प्री-वेडिंग मूवी बनाने के लिए बहुत पैसा खर्च करने लगे हैं। फरीदकोट से आए एक फोटोग्राफर ने बताया कि बंबू काटकर फिल्म के बने सेट पर शूटिंग करने के लिए उन्हें तीन से पांच हजार रुपये देने पड़ते हैं।
सेट तैयार होने में साढ़े छह लाख रुपये लगे
युवा पीढ़ी में शादी से पहले प्री-वेडिंग मूवी बनाने का बढ़ा क्रेज
- फोटो : अमर उजाला
सुखविंदर सिंह ने बताया कि बंबू काटकर फिल्म बनाने वालों ने उनकी जगह पर सेट तैयार किया था। सेट तैयार होने में लगभग साढ़े छह लाख रुपये लगे थे और बीस दिन के भीतर सेट तैयार हुआ था।
यहां पर बंबू काट फिल्म की बीस दिन शूटिंग चली थी। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से कोई पैसा नहीं लिया था, इसीलिए वह ऐसे ही सेट बना हुआ उन्हें दे गए हैं। यहां पर कोई भी शादी-विवाह वाले शूटिंग के लिए आते हैं, जो उन्हें पैसे दे जाते हैं उससे घर का पालन-पोषण चल रहा है।
यहां पर बंबू काट फिल्म की बीस दिन शूटिंग चली थी। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से कोई पैसा नहीं लिया था, इसीलिए वह ऐसे ही सेट बना हुआ उन्हें दे गए हैं। यहां पर कोई भी शादी-विवाह वाले शूटिंग के लिए आते हैं, जो उन्हें पैसे दे जाते हैं उससे घर का पालन-पोषण चल रहा है।